चंडीगढ़,14 जुलाई- हरियाणा पुलिस ने भिवानी जिले के गांव चिडिय़ा के पैट्रोल पम्प व लोहारू पैट्रोल पम्प पर गत मास हुई लूट के सम्बन्ध में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में चिडिय़ा के योगेश पुत्र सतबीर सिंह व मदनहेडी के प्रदीप व संदीप शामिल हैं। पूछताछ के दौरान योगेश ने बतलाया कि दिनांक 23-24 जून की रात को चिडिय़ा पैट्रोल पम्प से लूट की थी, जो इनोवा गाड़ी लूट के दौरान प्रयोग की थी, वह गाड़ी मदीना के टीनु ने साथियों सहित गुडगांव से लूटी थी, इसी गाड़ी से दिनांक 24-25 जून की रात को लोहारू-पिलानी रोड़ पैट्रोल पम्प पर कार लूट करके ले गये थे उन्होंने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ प्रथम भिवानी ने गत रात्रि तालु जताई चौक जीन्द रोड पर हथियारों से लैस तीन युवकों को वाहन लूटने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक रिवालर 38 बोर देशी 3 कारतूस, सरिया लोहा राड, टार्च व अमित के कब्जा से एक मोटर साईकल सी.बी.जैड डी.एल.4 एस.ए.ई-3856 जो विकासपुरी दिल्ली से चोरी की थी, बरामद की गई है। जिनमें रामकेश वासी मदनहेडी, जोगेन्द्र उर्फ जितेन्द्र व अमित वासी खरखौदा संलिप्त थे।
गहन पूछताछ के दौरान दोषी रामकेश व जोगेन्द्र उर्फ जितेन्द्र ने बतलाया कि दिनांक 3.3.2010 को पेशी के बाद वापिस सफीदों अदालत से सोनीपत जेल जाते हुए जीन्द पुलिस की वैन से पुलिस हिरासत से भागे थे। रामकेश व जोगेन्द्र के खिलाफ हिसार, सोनीपत व जीन्द में कई हत्या के मुकदमे दर्ज हैं।
क्रमांक-2010
गहन पूछताछ के दौरान दोषी रामकेश व जोगेन्द्र उर्फ जितेन्द्र ने बतलाया कि दिनांक 3.3.2010 को पेशी के बाद वापिस सफीदों अदालत से सोनीपत जेल जाते हुए जीन्द पुलिस की वैन से पुलिस हिरासत से भागे थे। रामकेश व जोगेन्द्र के खिलाफ हिसार, सोनीपत व जीन्द में कई हत्या के मुकदमे दर्ज हैं।
क्रमांक-2010
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें