डबवाली- वीरवार देर सायं गांव सुखेड़ा खेड़ा में एक खेत आग लगने से करीब सात एकड़ भूमि पर खड़ी फसल जल कर राख हो गई।सुखेड़ा खेड़ा के पूर्व सरपंच पवन कुमार व लवली मेहता ने बताया कि वीरवार सायं आई तेज आंधी के कारण बिजली की तारे आपस में टकराने से उत्पन्न चिंगारियों से किसान कुलदीप सिंह पुत्र गुरवचन सिंह के खेत में आग लग गई। आग लगने की सूचना गांव में तेजी से फैल गई और गांववासी अपने ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार हो कर घटनास्थल पर पहुंचे। हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने आग को बुझाने का कार्य में जुट गये। करीब आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक सात एकड़ भूमि पर खड़ी गेहंू की फसल जल कर राख हो गई।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2011
प्लाटों पर कब्जे को लेकर विवाद उत्पन्न
डबवाली -कबीर बस्ती में प्लाटों पर कब्जे को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। दो दर्जन से भी ज्यादा प्लाटों पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध तौर पर कब्जा किये जाने के बाद प्लाट मालिकों ने इसका विरोध जताया, जिसके परिणाम स्वरूप दोनों पक्षों में हाथा पाई हो गई और मामला थाने पहुंच गया।
अबूबशहर के गुरमीत सिंह ने कुछ यक्तियों के खिलाफ उससेे मारपीट किये जाने का आरोप लगा कर उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। दूसरी ओर दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि मामला प्लाटों पर अवैध कब्जे का है और जानबूझ कर इसे झगड़े का रूप दिया जा रहा है।
अबूबशहर के गुरमीत सिंह ने कुछ यक्तियों के खिलाफ उससेे मारपीट किये जाने का आरोप लगा कर उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। दूसरी ओर दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि मामला प्लाटों पर अवैध कब्जे का है और जानबूझ कर इसे झगड़े का रूप दिया जा रहा है।
लेबल:
dabwali news,
YoungFlame
उपप्रधानमंत्री के गांव में नहीं रूकती रोडवेज की बसें
डबवाली - गांव चौटाला बस स्टैंड पर संगरियां से डबवाली आने वाली हरियाणा रोडवेज की बसे न रुकने से गांववासी परेशान है। चौटाला गांव के निवासी अधिवक्ता बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रात: सात बजे गांव के बस स्टाप पर अनेक यात्री डबवाली आने के लिए बस के इंतजार में खड़े थे। जिनमें कई सरकारी मुलाजिम भी थे। उन्होंने बताया कि 7.29 पर हरियाणा रोडवेज के जींद डिपो की गौरव बस के चालक ने बस को बस स्टाप की बजाये आगे जा कर रोक कर यात्रियों को बस से उतार कर वहां से चला गया। जबकि बस की इंतजार में खड़े दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों को बस निकल जाने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने हरियाणा रोडवेज के जिला महाप्रबंधक लाजपत राय को एक शिकायत पत्र दे कर उपरोक्त बस चालक के खिलाफ कार्यवाही करने और बस चालकों को बस बस स्टैंड पर ही रोकने के आदेश देने के निर्देश दिये जाये।
लेबल:
dabwali news,
YoungFlame
किलियांवाली की अनाज मंडी मूलभूत सुविधाओं से मरहूम
लेबल:
यंग फ्लेम,
dabwali news,
punjab govt,
YoungFlame
बुधवार, 20 अप्रैल 2011
डीजीपी स्टाफ ने की थानों में असलों की जांच
डबवाली, 20 अप्रैल (thepressreporter.com)। आज डीजीपी स्टाफ मधुबन की तरफ से थानों में असलों की जांच की गई। टीम में मधुबन से डीजीपी स्टाफ के एआईओ अभय सिंह, सिरसा के ईन्द्र सिंह व सुभाष चन्द को साथ लेकर बडागुढ़ा, ओढां, रोडी, शहर डबवाली, सदर डबवाली आदि थानों के असले जांचे। इस मौके पर एआईओ अभय सिंह ने बताया कि डीजीपी के आदेशानुसार समय-समय पर विभिन्न थानों में दिए गए असलों की जांच की जाती है, जिसमें हथियारों के रखरखाव व साफ सफाई को परखा जाता है।
शराब की चलती भ_ी सहित एक काबू
डबवाली, 20 अप्रैल(www.thepressreporter.com)। सीआईए डबवाली पुलिस ने मुखबरी के आधार पर गांव अबूबशहर क्षेत्र में छापामारी कर शराब की चलती भ_ी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से शराब की चलती भ_ी, 10 बोतल नजायज शराब सहित एक आरोपी भागीरथ पुत्र गोबिंदराम को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर डबवाली में अभियोग दर्ज किया गया है। एक अन्य घटना में जिला की बडागुढ़ा पुलिस ने कृष्ण पुत्र भूराराम निवासी बीरूवालागुढ़ा को 30 बोतल शराब के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया है। कालांवाली पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में रोशन पुत्र हजूराराम निवासी मंडी कालांवाली को 220 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया है। इसी प्रकार ओढां पुलिस ने ट्रक में क्षमता से अधिक सामान भर कर ले जाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। आरोपी की पहचान हरदेव सिंह पुत्र गुरजंट सिंह निवासी नरसिंह कालोनी, डूमवाली मंडी, जिला मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी ने अपने ट्रक में क्षमता से अधिक कै्रसर भरा हुआ था तथा डबवाली से सिरसा की ओर आ रहा था।
रविवार, 17 अप्रैल 2011
चोरों के हौंसले बूलंद, एक रात में 2 ट्रांसफार्मर चोरी
डबवाली-(www.thepressreporter.com)क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग कड़े प्रयास कर रही है, फिर भी शातिर चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब हो जाते है, एक ऐसा ही चोरी का मामला गांव बिज्जूवाली में देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात को गांव बिज्जूवाली से अज्ञात चोरों ने खेतों में टयूबवैल पर लगे दो ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए। सुन्दरराम मैहता व विजय सिंह ढबास दो लोगों के खेत से अज्ञात चोरों ने टयूबवैल पर लगे ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए, वहीं जब अज्ञात चोर पास के खेत में लगे तीसरे ट्रांसफार्मर को चोरी करने के लिए उसके पास पहुंचे तो मौके पर शामचंद कम्बोज खेत मालिक पहुंच गया और उनसे पूछा की यहां पर क्या कर रहे हो तथा उस समय चोर खेत मालिक को धक्का मारकर भागने में सफल हो गए, शामचंद ने बताया कि रात के अंधेरे के कारण वह उक्त चोरों के चेहरे नहीं पहचान पाया। उन्होंने बताया कि सुन्दरराम के खेत में शराब की खाली बोतलें पड़ी है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा कि उक्त चोरों ने वहां पर शराब पी कर इस चोरी वारदात को अंजाम दिया है, साथ उनका कहना है कि उक्त चोर कैंटर पर सवार होकर आए थे व कैंटर को उन चोरों ने सड़क के किनारे खड़ा कर रखा था। चोरी हुए ट्रांसफार्मरों की कीमत 3 लाख के करीब बताई जा रही है। फिलहाल चोरी की सूचना गोरीवाला पुलिस चैकी में दे दी गई है और पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब देखना यह है कि पुलिस चोरों को कब तक अपनी पकड़ में लेती है।
पति सहित तीन पर मामला दर्ज
डबवाली(www.thepressreporter.com)शहर डबवाली पुलिस ने अदालत के निर्देश पर तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडन की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया है। डबवाली के वार्ड नंबर 10 निवासी ममता पुत्री इंद्रपाल ने बताया कि उसकी शादी सिरसा की एमसी कॉलोनी निवासी विजय के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने जरूरत के अनुसार घरेलू सामान दिया था मगर ससुराल पक्ष के लोग लगातार और दहेज लाने की मांग करते आ रहे हैं। मांग पूरी न होने पर उसे तंग किया जा रहा है। ममता की शिकायत पर डबवाली पुलिस ने विजय, सास आशा देवी तथा ससुर राजकुमार के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्ज किया है।
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2011
गेहूं की आवक आरम्भ,खरीद शुरू
डबवाली- 15 अप्रैल (वासदेव मैहता) स्थानीय अनाज मंडी में गेहूं की आवक आरम्भ हो गई है और एजेंसियों द्वारा गेहंू की खरीद भी शुरू कर दी गई है। अनाज मंडी में पहले दिन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2470 किवंटल गेहूं की खरीद की गई। मार्केट कमेटी के सचिव एससी अरोड़ा ने बताया कि इस बार गेहूं की आवक पिछले वर्ष से 25 प्रतिशत ज्यादा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2010 में अनाज मंडी में 18 लाख 61 हजार किवंटल गेहूं की आवक दर्ज की गई थी और इस बार 20 लाख किवंटल से उपर गेहूं की आवक होने की संभावना है।
श्री अरोड़ा ने बताया कि वर्ष 2011 में मुख्य खरीद सेंटर डबवाली के सबयार्ड खरीद सेंटर चौटाला के अलावा 13 खरीद सेंटर बनाए गए है। जिसमें रिसालियाखेड़ा, अबूबशहर, कालूआना, लोहगढ़, गंगा, गोरीवाला, हैबूआना, मलिकपूरा, देसूजोधा, मौजगढ़, बिज्जूवाली, रत्ताखेड़ा व चट्ठा शामिल है।
श्री अरोड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष 2010 में सरसों की आवक 11 हजार 624 किवंटल थी और इस वर्ष 2011 में 14 अप्रैल तक 20 हजार किवंटल के करीब सरसों की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गांवों में बने खरीद सेंटरों पर बिजली पानी व सफाई का उचित प्रबंध किया गया है और स्थानीय अनाज मंडी में सड़क के दोनों तरफ सफेद पट्टी लगाई गई है और किसानों व व्यापारियों को निर्देश दिए गए है कि गेहूं की उतराई सफेद पट्टी के अंदर हो ताकि मंडी में आने जाने वाले वाहनों को असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि सोमवार, वीरवार व शनिवार को गेहूं की खरीद के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग, बुधवार को हरियाणा एग्रो डिपार्टमेंट, शुक्रवार को हरियाणा वेयर हाऊस तथा मंगल कान्फैड विभाग द्वारा गेहूं की खरीद की जाएगी।
श्री अरोड़ा ने बताया कि वर्ष 2011 में मुख्य खरीद सेंटर डबवाली के सबयार्ड खरीद सेंटर चौटाला के अलावा 13 खरीद सेंटर बनाए गए है। जिसमें रिसालियाखेड़ा, अबूबशहर, कालूआना, लोहगढ़, गंगा, गोरीवाला, हैबूआना, मलिकपूरा, देसूजोधा, मौजगढ़, बिज्जूवाली, रत्ताखेड़ा व चट्ठा शामिल है।
श्री अरोड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष 2010 में सरसों की आवक 11 हजार 624 किवंटल थी और इस वर्ष 2011 में 14 अप्रैल तक 20 हजार किवंटल के करीब सरसों की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गांवों में बने खरीद सेंटरों पर बिजली पानी व सफाई का उचित प्रबंध किया गया है और स्थानीय अनाज मंडी में सड़क के दोनों तरफ सफेद पट्टी लगाई गई है और किसानों व व्यापारियों को निर्देश दिए गए है कि गेहूं की उतराई सफेद पट्टी के अंदर हो ताकि मंडी में आने जाने वाले वाहनों को असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि सोमवार, वीरवार व शनिवार को गेहूं की खरीद के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग, बुधवार को हरियाणा एग्रो डिपार्टमेंट, शुक्रवार को हरियाणा वेयर हाऊस तथा मंगल कान्फैड विभाग द्वारा गेहूं की खरीद की जाएगी।
बीपीएल परिवारों ने दिया धरान, सौंपा ज्ञापन
डबवाली- आज स्थानीय तहसील कार्यालय में हरियाणा खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले का. गणपत राम के नेतृत्व में बीपीएल परिवारों शहरी व ग्रामीण गरीब मजदूरों की समस्याओं के समाधान हेतू धरना दिया गया व एसडीएम मुनीश नागपाल को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर का. गणपत राम ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ गरीब व बीपीएल परिवारों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि गरीब व बीपीएल परिवारों की इन समस्याओं को दूर कर उन्हें सभी योजनाओं का लाभ दिया जाए। मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि बीपीएल परिवारों के राशनकार्डों पर मोहरे तो लग चुकी है लेकिन राशन के लिए गरीब परिवारों को पिछले ड़ेढ साल से राशन के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही है, बीपीएल परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लड़कियों की शादी दिए जाने वाले शगन स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा है क्योंकि विभाग द्वारा बीपीएल कार्ड पर लगी मोहरों को मान्य नहीं मानता, केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा सरकार की देखरेख में चलाई गई नरेगा योजना में भी कई गांवों में धांधली का शिकार हो रही है। जिसकी शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती जिस कारण गरीब परिवारों को उनका पूरा हक नहीं मिलता, उन्हें पैंशन भी हर महीने 15 तारीख तक मिलती है, गांव व शहर में राशन डीपू पूरा महीना खुला रहना चाहिए, शहरी व ग्रामीण परिवारों को प्लाट मिलने चाहिए आदि मांग उन्होंने ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार द्वारा पूरी करने की मांग की। इस मौके पर खेमचंद, मंगल सेन, राजरानी दीवानखेड़ा, लाजवंती, सीमा देवी, चमेली देवी, मुन्नी देवी, पाल कौर, नीलम रानी, शीला देवी, मंगली देवी, दर्शना देवी, लक्ष्मी देवी आदि गरीब महिलाए उपस्थित थी।
फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन
कार्यक्रम का संचालन बॉयोलोजी की लैक्चरार अनु मैडम ने बाखूबी किया। मैडम इक्वींद्र, राज रानी तथा फैरी जैन ने निर्णायक मण्डल की भूमिका अदा की।
शनिवार, 9 अप्रैल 2011
शुक्रवार, 8 अप्रैल 2011
चोरों ने चौकीदार को बंधक बना कर चोरी की
डबवाली-8 अप्रैल (www.thepressreporter.com) बीती रात नरसिंह कालोनी मेंं पुरानी चौधरी काटन फैक्ट्री के पास स्थित बलराज आरा मिल में तीन अज्ञात नकाबपोश चोरों ने चौकीदार को बंधक बना कर दो मोबाइल फोन और करीब एक हजार रुपये के रेजगारी चुरा कर फरार हो गये। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
चौधरी काटन फैक्ट्री के पास स्थित बलराज सा(आरा) मिल में बीती रात करीब अढ़ाई बजे अज्ञात नकाबपोश चोर दीवार फांद कर दाखिल हुए और वहां पर एक कमरे में सो रहे चौकीदार राम जी बब्बर के दो मोबाइल चुरा का उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने आरे में बने कार्यालय का ताला तोड़ कर उसमें रखी तिजोरी में पड़ी करीब एक हजार रुपये की नगदी चुरा ली। शोर सुन कर चौकीदार की नींद खुली तो उसने अपने कमरे का बंद दरवाजा देख कर शोर मचाना आरंभ कर दिया। चौकीदार के चिल्लाने पर चोर दीवार कूद वहां से भाग खड़े हुए। चौकीदार ने बताया कि चोरों की संख्या तीन थी और उन्होंने अपने चेहरे कपड़े से छुपाये हुए थे। वह कमरे में बनी खिड़की की जाली तोड़ कर वह कमरे से बाहर निकाला और पड़ोस में बने दूसरे आरे पर सो रहे अपने अन्य साथियों को घटना की जानकारी देने के उपरांत चोरों की तलाश करनी आरंभ कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर आरा मालिक बलराज जुनेजा व उनके पुत्र प्रिंस और विकास मौके पर पहुंचे और चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक चोर वहां से फरार हो चुके थे। सुबह उन्होंने की घटना की जानकारी संगत थाना चौकी को दी। चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सुबेग सिंह ने घटनास्थल का दौरा की इसकी जानकारी ली।
चौधरी काटन फैक्ट्री के पास स्थित बलराज सा(आरा) मिल में बीती रात करीब अढ़ाई बजे अज्ञात नकाबपोश चोर दीवार फांद कर दाखिल हुए और वहां पर एक कमरे में सो रहे चौकीदार राम जी बब्बर के दो मोबाइल चुरा का उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने आरे में बने कार्यालय का ताला तोड़ कर उसमें रखी तिजोरी में पड़ी करीब एक हजार रुपये की नगदी चुरा ली। शोर सुन कर चौकीदार की नींद खुली तो उसने अपने कमरे का बंद दरवाजा देख कर शोर मचाना आरंभ कर दिया। चौकीदार के चिल्लाने पर चोर दीवार कूद वहां से भाग खड़े हुए। चौकीदार ने बताया कि चोरों की संख्या तीन थी और उन्होंने अपने चेहरे कपड़े से छुपाये हुए थे। वह कमरे में बनी खिड़की की जाली तोड़ कर वह कमरे से बाहर निकाला और पड़ोस में बने दूसरे आरे पर सो रहे अपने अन्य साथियों को घटना की जानकारी देने के उपरांत चोरों की तलाश करनी आरंभ कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर आरा मालिक बलराज जुनेजा व उनके पुत्र प्रिंस और विकास मौके पर पहुंचे और चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक चोर वहां से फरार हो चुके थे। सुबह उन्होंने की घटना की जानकारी संगत थाना चौकी को दी। चौकी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सुबेग सिंह ने घटनास्थल का दौरा की इसकी जानकारी ली।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
डबवाली हलके के साथ हुड्डा सरकार पूरा भेदभाव कर रही है--चौटाला
डबवाली-8 अप्रैल (www.thepressreporter.com) हलके के लोगों की समस्याएं मेरी अपनी समस्याएं हैं और इन समस्याओं को हल करवाने के लिए हलके के लोगों के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कही। वे वीरवार देर सायं यहां के सुंदर नगर में वार्ड 7 वासियों द्वारा आयोजित सम्मान समरोह में बोल रहे थे। यहां पहुंचने पर डॉ. अजय सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया।
इनेलो महासचिव ने कहा कि डबवाली हलके के साथ हुड्डा सरकार पूरा भेदभाव कर रही है। सड़केे टूटी हुई हैं और बिजली पानी की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। लोग आधारभूत जरूरतों के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां की समस्याएं हल करवाने के लिए वे कटिबद्ध हैं और जब तक उनकी समस्याएं नहीं होंगी तब तक वे जनता के लिए लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि डबवाली की इन समस्याओं को उन्होंने विधानसभा में बार-बार उठाया है और परन्तु सरकार टालमटोल कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां के रेवले ब्रिज की मांग को भी रेलवे मंत्री ममता बेनर्जी के समक्ष रखा है और जल्द ही इस मांग को पूरा करवाएंगे। इनेलो नेता ने कहा कि हुड्डा सरकार पूरी तरह से किसान व गरीब विरोधी है। बिजाई के सीजन में किसानों को बीटी कॉटन का बीज नहीं मिल रहा है और इसकी जमकर कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की शह पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुड्डा ने कहा था कि उनकी सरकार किसान हितैषी है। किसानों के लिए बुआई के लिए बीज न मिलना एक बार फिर हुड्डा सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है।
उन्होंने हुड्डा सरकार द्वारा सर्कल व कलेक्टर रेटों में की गई बढोतरी की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि इस फैसले से प्रदेश की जनता में भारी रोष है और इस 11 अप्रैल को इनेलो के बैनर तले होने वाले धरनों के माध्यम से सरकार के प्रति जनता अपनी नाराजगी व्यक्त करेगी। उन्होंने कार्यक्रताओं से आह्वान किया कि वे इन प्रदर्शनों में बढ़-चढ़ कर भाग लें और हुड्डा सरकार के इस जनविरोधी निर्णयों को वापस लेने के लिए मजबूर करें। उन्होंने जीटी रोड से शिव नारायण के घर तक गली को आरसीसी पक्की करवाने की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने मुख्य बाजार स्थित नवरात्रों के उपलक्ष में विशाल भगवती जागरण में ज्योती प्रज्जवलीत करते हुए पूजा अर्चना में भाग लिया। वे यहां अन्ना हजारे के समर्थन में दिए जा रहे धरने के लोगों के भी मिले और अपना समर्थन व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रधान विनोद सिंगला, डीडी जिंदल, राजकुमार सिंगला, रतन लाल सिंगला, प्रशोत्म जिंदल, तेलू राम बांसल, प्रीतम बांसल, हेमराज जिंदल, सतपाल जिंदल,पार्टी पदाधिकारी डॉ. सीताराम, राधेराम गोदारा, महावीर सहारण, जगरूप सिंह, मनिन्द्रपाल बराड़, महेन्द्र डूडी, प्रहलाद राय, लवली मैहता, सर्वजीत मसीतां, संदीप गंगा, महावीर सहारण, दर्शन मोंगा, केशो राम गुप्ता, जगदीश अरोड़ा, अनिल जिंदल, रणवीर राणा, सुरेन्द्र छिन्दा, नसीब गार्गी, हरबंस भीटीवाला, मदन गुप्ता, सुभाष गुप्ता, राजकुमार नरूला, कौर सिंह, हरीकृष्ण, इकबाल सिंह, गुरदास सिंह, हंसराज, अमृतपाल आदि उपस्थित थे।
इनेलो महासचिव ने कहा कि डबवाली हलके के साथ हुड्डा सरकार पूरा भेदभाव कर रही है। सड़केे टूटी हुई हैं और बिजली पानी की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। लोग आधारभूत जरूरतों के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां की समस्याएं हल करवाने के लिए वे कटिबद्ध हैं और जब तक उनकी समस्याएं नहीं होंगी तब तक वे जनता के लिए लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि डबवाली की इन समस्याओं को उन्होंने विधानसभा में बार-बार उठाया है और परन्तु सरकार टालमटोल कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां के रेवले ब्रिज की मांग को भी रेलवे मंत्री ममता बेनर्जी के समक्ष रखा है और जल्द ही इस मांग को पूरा करवाएंगे। इनेलो नेता ने कहा कि हुड्डा सरकार पूरी तरह से किसान व गरीब विरोधी है। बिजाई के सीजन में किसानों को बीटी कॉटन का बीज नहीं मिल रहा है और इसकी जमकर कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार की शह पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुड्डा ने कहा था कि उनकी सरकार किसान हितैषी है। किसानों के लिए बुआई के लिए बीज न मिलना एक बार फिर हुड्डा सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है।
उन्होंने हुड्डा सरकार द्वारा सर्कल व कलेक्टर रेटों में की गई बढोतरी की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि इस फैसले से प्रदेश की जनता में भारी रोष है और इस 11 अप्रैल को इनेलो के बैनर तले होने वाले धरनों के माध्यम से सरकार के प्रति जनता अपनी नाराजगी व्यक्त करेगी। उन्होंने कार्यक्रताओं से आह्वान किया कि वे इन प्रदर्शनों में बढ़-चढ़ कर भाग लें और हुड्डा सरकार के इस जनविरोधी निर्णयों को वापस लेने के लिए मजबूर करें। उन्होंने जीटी रोड से शिव नारायण के घर तक गली को आरसीसी पक्की करवाने की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने मुख्य बाजार स्थित नवरात्रों के उपलक्ष में विशाल भगवती जागरण में ज्योती प्रज्जवलीत करते हुए पूजा अर्चना में भाग लिया। वे यहां अन्ना हजारे के समर्थन में दिए जा रहे धरने के लोगों के भी मिले और अपना समर्थन व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रधान विनोद सिंगला, डीडी जिंदल, राजकुमार सिंगला, रतन लाल सिंगला, प्रशोत्म जिंदल, तेलू राम बांसल, प्रीतम बांसल, हेमराज जिंदल, सतपाल जिंदल,पार्टी पदाधिकारी डॉ. सीताराम, राधेराम गोदारा, महावीर सहारण, जगरूप सिंह, मनिन्द्रपाल बराड़, महेन्द्र डूडी, प्रहलाद राय, लवली मैहता, सर्वजीत मसीतां, संदीप गंगा, महावीर सहारण, दर्शन मोंगा, केशो राम गुप्ता, जगदीश अरोड़ा, अनिल जिंदल, रणवीर राणा, सुरेन्द्र छिन्दा, नसीब गार्गी, हरबंस भीटीवाला, मदन गुप्ता, सुभाष गुप्ता, राजकुमार नरूला, कौर सिंह, हरीकृष्ण, इकबाल सिंह, गुरदास सिंह, हंसराज, अमृतपाल आदि उपस्थित थे।
चौकीदार की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
डबवाली-(thepressreporter.com)8 अप्रैल गांव अलिकां के जलघर में तैनात चौकीदार की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। चौकीदार गोविंद पुत्र गोम बहादुर निवासी लूम (नेपाल) का शव जलघर में बने क्वाटर में मिला है। गांव डबवाली में तैनात बेलगार्ड महिंद्र पाल ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि आज प्रात: डबवाली गांव में पानी न आने के कारण वह इसका कारण जानने के लिए अलीकां के जलघर में गया तो वहां पर चौकीदार गोविंद राम को नदारद पाने पर वह उसके क्वाटर में गया तो वह मृत अवस्था में फर्श पर पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत उसे उसके वारिसों को सौंप दिया। चौकीदार की मौत अभी तक रहस्य बनी हुई है। माना जा रहा है कि गोविंद बहादुर की मौत हार्टअटैक के कारण हुई है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
बीटी कॉटन के बीज की किल्लत,किसान परेशान
डबवाली-8 अप्रैल- बीजों को लेकर आज भी बाजार में मारामारी बनी रही। उमदा किस्म के बीटी कॉटन के बीज की किल्लत को लेकर किसान दिनभर परेशान रहे। आज प्रात: से ही अनाज मंडी में बीज की खरीदारी को लेकर किसान जमा होने आरंभ हो गए। सुबह 9 बजे तक श्री राम फर्टीलाईजर के डिस्ट्रीब्यूटर गौतम पैस्टीसाईटस के आगे किसानों की कतारें लग गई। श्री राम फर्टीलाईजर की बीटी कॉटन की किस्म 6488, 6588 व 6्र317 की किसानों में जबरदस्त मांग है। मांग के हिसाब से सप्लाई न होने के कारण इस बीज के लिए अफरातफरी मची हुई है। भारी संख्या में किसान बीज लेने के लिए पहुंचने के कारण व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तक बुलानी पड़ी। किसानों की भारी तादात को देखते हुए डबवाली के नायब तहसीलदार हरिओम बिश्राई मौके पर पहुंचे और बीज का वितरण कृषि विभाग के अधिकारियों की देखरेख में करवाया।
लोहगढ़ के किसान हरमंद सिंह ने आरोप लगाया है कि वह प्रात: 5 बजे से बीज लेने के लिए अनाज मंडी में आया हुआ है लेकिन उसे केवल 2 पैकेट जिसमें 900ग्राम बीज मिले है जबकि उसकी जरूरत 10 पैकेट की है। उन्होंने रोष जताया है कि हर बार बीजों को लेकर किसानों की दुर्गति होती है लेकिन सरकार इस बारे में न तो कोई नीति बना पाई है और न ही कोई ठोस कदम उठा पाई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार ऐसी व्यवस्था लागू करे की किसानों को बीजों के लिए दर-दर की ठोकरें न खानी पड़े। गौतम डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक ने बताया कि आज 6488, 6588 व 6317 तथा बंटी किस्म के 795 पैकेट किसानों को वितरित किए गए।
लोहगढ़ के किसान हरमंद सिंह ने आरोप लगाया है कि वह प्रात: 5 बजे से बीज लेने के लिए अनाज मंडी में आया हुआ है लेकिन उसे केवल 2 पैकेट जिसमें 900ग्राम बीज मिले है जबकि उसकी जरूरत 10 पैकेट की है। उन्होंने रोष जताया है कि हर बार बीजों को लेकर किसानों की दुर्गति होती है लेकिन सरकार इस बारे में न तो कोई नीति बना पाई है और न ही कोई ठोस कदम उठा पाई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार ऐसी व्यवस्था लागू करे की किसानों को बीजों के लिए दर-दर की ठोकरें न खानी पड़े। गौतम डिस्ट्रीब्यूटर के मालिक ने बताया कि आज 6488, 6588 व 6317 तथा बंटी किस्म के 795 पैकेट किसानों को वितरित किए गए।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
मोबाइल शॉप में हजारों की चोरी
डबवाली, 8 अप्रैल -शहर के चौटाला रोड स्थित विनय टेलीकॉम से बीती रात चोर ताला तोड़कर हजारों रुपयों के नए-पुराने मोबाइल सैट चुराकर ले गए। दुकान मालिक विजय पुत्र अशोक ने बताया कि आज सुबह पड़ोस की दुकान के मालिक ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर विजय तुरंत दुकान पर गया। उसने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था और ताला तोडऩे में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी मौके पर पड़ी हुई थी। उसने दुकान के अंदर देखा तो मोबाइल सैट गायब मिले। विजय के अनुसार चोर दुकान से 40 नए व 30 पुराने मोबाइल सैट चुराकर ले गए। उसने बताया कि चोर लगभग एक लाख रुपये का सामान चुराकर ले गए हैं। चोरी की शिकायत पुलिस थाने में दी गई है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
गुरुवार, 7 अप्रैल 2011
यह गलत बात है
ख़ुशी तो हमको एक खास मौके पर ही मिलती है लेकिन कहते है की परेशानी कभी भी और कहीं भी हमारी जिंदगी में दस्तक दे सकती है. अब देखो न सुबह घर से निकलने से लेकर रात होने तक हम बहुत से ऐसे नज़ारे देखते है जो हमारे साथ-साथ अन्यो को भी परेशानी में डाल देते है. इसके साथ ही आम होने वाली घटना कभी-कभी हमारे दिलो-दिमाग पर इतना असर छोड़ जाती है की हम ना तो कुछ कर पाते है और ना ही किसी को कुछ कह पाते है, लेकिन बाद में किसी न किसी से जिक्र जरुर करते है. अब क्या कहूँ की किसी बात का जिक्र होगा तो गुफ्तगू भी होगी.
ऐसी ही आम होने वाली घटनाओं, परेशानियों और गुफ्तगू को आप तक पहुँचाने के लिए मैंने यह कालम शुरू किया है. इस कालम में शहर, प्रदेश व देश में होने वाली उन घटनाओं पर गुफ्तगू की जायेगी जिसे देखते ही हमको लगता है की यह गलत बात है. कहते है कि इंसान गलती का पुतला है लेकिन अगर यह कालम उन गलतियों को सुधारने में ना सही लेकिन उनको समझाने तक में कामयाब हुआ तो मै समझूंगा की इस कालम में गुफ्तगू करना कारगर साबित हुआ। इस कालम को नाम दिया गया है यह गलत बात है सबसे पहले हम बात करते है अनाधिकृत रूप से चलने वाली जीपों की आज हर शहर में निजी जीप वालो का अपना अलग ही आतंक छाया हुआ है। आम आदमी तो इसमें सफऱ करना तो दूर इसके नजदीक भी जाना पसंद नहीं करता। फिर भी इनकी पौ-बारह मात्र इसीलिए है की यह अन्य साधनों से ज्यादा तेजी से चलती है और सवारी को उसके गंतव्य तक बहुत जल्दी पहुंचा देती है. बस यही जनता के लिए परेशानी का सबब है। इतना ही नहीं किसी-किसी नगर में तो इनकी संख्या इतनी ज्यादा है की चौपहिया वाहन तो क्या दूपहिया वाहन को चलने तक की जगह नहीं मिलती. यह हर चौक पर आपको जाम लगाये मिलेगी.
जनता की परेशानी सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है. इसके अतिरिक्त अपनी रफ़्तार पर आने के बाद यह इतनी आड़ी-तिरछी चलती है कि इसके नजदीक से गुजरने वाले की साँसे तब तक अटकी रहती है जब तक वो इसको पार न कर दे। साथ ही साथ इसमें बैठने वालो की संख्या इतनी अधिक होती है कि जीप में भी जहाँ 12 से 15 सवारी होती है वहीँ 5 से 7 सवारी बाहर लटकी होती है. सवारियों के लिए दुआ की जा सकती है कि कोई दुर्घटना का शिकार न हो जाये। सरकार या प्रशासन भी इन पर रोक लगाने में अभी तक नाकामयाब हुए है। यहीं कारण है कि इनको देखने के बाद यहीं विचार आता है यह गलत बात है।
डॉ. सुखपाल सिंह
ऐसी ही आम होने वाली घटनाओं, परेशानियों और गुफ्तगू को आप तक पहुँचाने के लिए मैंने यह कालम शुरू किया है. इस कालम में शहर, प्रदेश व देश में होने वाली उन घटनाओं पर गुफ्तगू की जायेगी जिसे देखते ही हमको लगता है की यह गलत बात है. कहते है कि इंसान गलती का पुतला है लेकिन अगर यह कालम उन गलतियों को सुधारने में ना सही लेकिन उनको समझाने तक में कामयाब हुआ तो मै समझूंगा की इस कालम में गुफ्तगू करना कारगर साबित हुआ। इस कालम को नाम दिया गया है यह गलत बात है सबसे पहले हम बात करते है अनाधिकृत रूप से चलने वाली जीपों की आज हर शहर में निजी जीप वालो का अपना अलग ही आतंक छाया हुआ है। आम आदमी तो इसमें सफऱ करना तो दूर इसके नजदीक भी जाना पसंद नहीं करता। फिर भी इनकी पौ-बारह मात्र इसीलिए है की यह अन्य साधनों से ज्यादा तेजी से चलती है और सवारी को उसके गंतव्य तक बहुत जल्दी पहुंचा देती है. बस यही जनता के लिए परेशानी का सबब है। इतना ही नहीं किसी-किसी नगर में तो इनकी संख्या इतनी ज्यादा है की चौपहिया वाहन तो क्या दूपहिया वाहन को चलने तक की जगह नहीं मिलती. यह हर चौक पर आपको जाम लगाये मिलेगी.
जनता की परेशानी सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है. इसके अतिरिक्त अपनी रफ़्तार पर आने के बाद यह इतनी आड़ी-तिरछी चलती है कि इसके नजदीक से गुजरने वाले की साँसे तब तक अटकी रहती है जब तक वो इसको पार न कर दे। साथ ही साथ इसमें बैठने वालो की संख्या इतनी अधिक होती है कि जीप में भी जहाँ 12 से 15 सवारी होती है वहीँ 5 से 7 सवारी बाहर लटकी होती है. सवारियों के लिए दुआ की जा सकती है कि कोई दुर्घटना का शिकार न हो जाये। सरकार या प्रशासन भी इन पर रोक लगाने में अभी तक नाकामयाब हुए है। यहीं कारण है कि इनको देखने के बाद यहीं विचार आता है यह गलत बात है।
डॉ. सुखपाल सिंह
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011
12 बोतल शराब सहित काबू
डबवाली-1 अप्रैल (www.thepressreporter.com)बडागुढा पुलिस ने लालाराम पुत्र हेतराम निवासी फतेहपुरिया नियामत खां को उसी के गांव से 12 बोतल शराब सहित काबू किया है।
एक अन्य घटना में बडागुढा पुलिस ने ही पंजूआना निवासी राजकुमार पुत्र प्रकाशचंद को 18 बोतल शराब सहित काबू किया है। बडागुढा पुलिस ने ही गांव फतेहपुरिया नियामतखां से मोहनलाल पुत्र काशीराम को 7 बोतल शराब के साथ काबू किया है।
एक अन्य घटना में बडागुढा पुलिस ने ही पंजूआना निवासी राजकुमार पुत्र प्रकाशचंद को 18 बोतल शराब सहित काबू किया है। बडागुढा पुलिस ने ही गांव फतेहपुरिया नियामतखां से मोहनलाल पुत्र काशीराम को 7 बोतल शराब के साथ काबू किया है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
चोरीशुदा ट्राली व वारदात में प्रयुक्त ट्रैक्टर सहित दो आरोपियों को काबू किया
डबवाली -1 अप्रैल-www.thepressreporter.comपुलिस ने गांव मोड़ी क्षेत्र से 10 फरवरी को चोरी हुई ट्रैक्टर की ट्राली की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में चोरीशुदा ट्राली व वारदात में प्रयुक्त ट्रैक्टर सहित दो आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरेंद्र पुत्र रामकुमार व रामसिंह पुत्र निहाल सिंह निवासी अबूबशहर के रूप में हुई है। जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक भूप ङ्क्षसह ने बताया कि दोनो आरोपी बीती 10 फरवरी को गांव मोडी क्षेत्र में ट्रैक्टर की खड़ी ट्राली को अपने महेंद्रा ट्रैक्टर से जोड़कर चुरा ले गए। इस संबंध में ट्राली के मालिक चौटाला निवासी हरी सिंह पुत्र चुन्नीराम की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। दोनो आरोपियों को डबवाली अदालत में पेश किया गया, जहां से सिरसा अदालत में भेजा गया है।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
संदेश (Atom)