डबवाली (यंग फ्लेम )- जिला के सभी उपमंडलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों को प्रोत्साहित करने व अन्य कर्मियों मेंं अपने कार्य के प्रति रुचि पैदा करने के लिए जिला उपायुक्त युद्धवीर ख्यालिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ पटवारियों का चयन किया गया है, जिसमें डबवाली उपमंडल से पटवारी किशोर कुमार ओढां, सिरसा उपमंडल से पटवारी भागीरथ, ऐलनाबाद उपमंडल से पटवारी चिराग दीन को सर्वश्रेष्ठ पटवारी चयनित किया गया है। जिन्हें जिला उपायुक्त ने 3100 रुपए की प्रोत्साहन राशि व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। चुने गए पटवारियों ने जिला उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इसी तरह अपनी जिम्मेवारी का निर्वाहण करने का आश्वासन दिया। जिला उपायुक्त द्वारा लोक सेवा में कर्मचारियों की इस तरह से रुचि पैदा करने की पहल का विजय कांसल, अवतार मल्हान, सरपंच नरेन्द्र मल्हान ओढां, सुखमंदर सिहाग, नम्बरदार बलजिन्द्र सिंह, नम्बरदार पटेल सिंह, दर्शन सिंह मलकाना, सुरजभान सिंगला ने स्वागत किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें