बिज्जूवाली(हेमराज बिरट)--गांव गोरीवाला में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर पर एक किसान ने र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार अहमदपुर दारेवाला निवासी राजेन्द्र पुत्र गिरधारी लाल ने बताया कि वह आज अपनी फ सल बेच कर फ सल की राशि गोरीवाला बैंक में जमा करवाने गया, तो बैंक मैनेजर ने र्दुव्यवहार करते हुए कहा कि अब हमारे खाना खाने का समय हो गया है इसलिए आप बैंक परिसर से बाहर हो जाएं और बाद में आएं। किसान ने सुरक्षा की दृष्टि से बैंक परिसर में ही बैठ जाने की फ रियाद की परंतु उस पर बैंक मैनेजर व कर्मचारियों ने किसान की एक न सुनी तथा किसान को धक्का देकर बाहर कर दिया व बैंक के मेन गेट के ताला लगा दिया। पीडित किसान ने बताया कि वह अपनी 6 महिने की फ सल की कमाई लेकर बैंक से बाहर खडा रहा यदि कोई अनहोनी घटना उसके साथ घटित हो जाती तो उसका जुम्मेवार कौन होता? पीडित किसान ने उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र भेज कर सहायता व बैंक मैनेजर व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं जब इस बारे में पंजाब नेशनल बैंक गोरीवाला के मैनेजर से बात करनी चाही तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें