डबवाली (यंग फ्लेम )- दो दिन बारिश के बाद हुई ठंडक से जनता ने गर्मी से राहत की सांस ली थी, लेकिन अब फिर से सूर्य देवता धरती पर आग बरसा रहे हैं।
मंगलवार को अधिकतम तापमान जहां 41 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री रहा। गर्मी व तेज धूप की तपिश से बचने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं तो वहीं घर से बाहर निकलते हुए भी शरीर को कपड़े से ढांप कर बाहर निकलते हैं। नन्हे-मुन्ने बच्चे व युवा वर्ग नहरों अथवा खालों में बह रहे पानी में नहाकर अपनी शरीर को ठंडा रखने का प्रयास करते प्रतिदिन दिखाई देते हैं।हालांकि मौसम विभाग द्वारा आज सायं अथवा कल तक बादल रहने व बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, जिसके बाद तापमान में फिर से गिरावट होने की प्रबल संभावना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें