डबवाली (यंग फ्लेम )- गांव खुइया मलकाना के राजकीय उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। विद्यालय के मुख्याध्यापक राजकुमार मेहता ने बताया कि इस बार 60 बच्चों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी जिनमें से 39 बच्चों ने प्रथम व 21 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की है। 4 बच्चों ने तो 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने बच्चों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि यह बच्चों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने बताया कि पिछले चार साल से विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत आ रहा है जो खुशी की बात है।
उधर राजकीय उच्च विद्यालय मलिकपूरा की कक्षा दसवीं के विद्यार्थी अशोक कुमार सपुत्र ओमप्रकाश ने विज्ञान विषय में 100 में से 94 अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए कार्यकारी मुख्याध्यापक सोमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा है। सभी विद्यार्थियों में अच्छे अंक लेकर परीक्षा पास की है। सरपंच इकबाल सिंह नेे सभी बच्चों, अभिभावकों व पूरे स्टाफ को बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें