IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

Young Flame Headline Animator

शनिवार, 6 अगस्त 2011

कालुआना फलडी नहर का निर्माण शीघ्र ही करवाया जायेगा-डॉ. सिंह

डबवाली (यंग फ्लेम)इण्यिन नेशनल लोकदल के लोग अपने खिलाफ उनके शासन के दौरान किये गये भ्रष्टाचार के आरोप तय होने पर और कोर्ट में चल रहे केसो से लोगो का ध्यान बंटाने के लिए दुष्प्रचार करके जनता को गुमराह कर रहे है। यह बात ड्डमुख्यमन्त्री हरियाणा चौधरी भुपेन्द्र सिंह हुडडा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा. के.वी. सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होने कहा कि इण्डियन नेशदल लोकदल के राज के समय हजारो एकड़ भुमि अपने निजी ट्रस्ट अन्य अपने चेहते ट्रस्टो को बांट दी थी जोकि नगरपालिकाओ तथा पंचायतो से सम्बन्धित थी। ट्रस्ट द्वारा बनाई गई इमारतो मे इनेलो के कार्यालय चल रहे है दुसरी तरफ राजीव गांधी ट्रस्ट को पंचायत द्वारा जनहित में कानुन के दायरे मे आंखो के अस्पताल के लिए भुमि लीज पर दी गई है। इस अस्पताल के बनने से इलाके के लोगो को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी लोगो को रोजगार भी मिलेगा। आज हरियाणा की भुमि अधिग्रहण निती सर्वश्रेष्ठ निती है फिर भी हरियाणा के मुख्यमन्त्री चौधरी भुपेन्द्र सिंह हुडडा समय की जरूरतो के अनुसार भुमि अधिग्रहण निती में संशोधन करते रहते है। मुख्यमन्त्री हरियाणा जानते है कि किसानो की रोजी रोटी भुमि से ही चलती है इसीलिए खेदड़ थर्मल पलांट के विस्थापित 122 लोगो को सरकारी नौकरी देकर हरियाणा सरकार ने देश मे एक मिसाल कायम की है।
हरियाणा सरकार की नितीयो के चलते हरियाणा के सभी विपक्षी दलो का जनाधार कम हो रहा है। इसी को देखकर इण्यिन नेशनल लोकदल के लोग बौखलाकर लोगो में दुष्प्रचार कर रहे है। डा.सिंह गांव रिसालियाखेड़ा मे महावीर झटवाल के निवास स्थान व मोडी में कश्मीरा सिंह सरपंच के निवास स्थान पर गये तथा हल्का के लोगो की समस्याऐं सुनी कुशलक्षेम पुछा तथा लोगो आश्वासन दिया कि इस हल्के के 15 गांवो की सिंचाई समस्या को हल करने के लिए घघर नदी से कालुआना फलडी नहर का निर्माण शीघ्र ही करवाया जायेगा। इस अवसर पर गांव रिसालियाखेड़ा में गिरधारी लाल सिलग, पालाराम सोनी, जगदीश कुडिय़ा व उनके साथीयो ने कांगेस पार्टी मे आस्था व्यक्त की तथा डा.सिंह को साथ देने का विश्वास दिलाया। डा.सिंह ने इनका स्वागत किया तथा विश्वास दिलाया कि पार्टी मे इनका पुरा मान सम्मान होगा। इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक के प्रधान पवन गर्ग, सतपाल गेदर,साहबराम सरपंच,महावीर सोढा,अमरचन्द शर्मा, लाल चन्द मुन्नावाली,विजय सहारण उप प्रधान हल्का डबवाली,विनोद सरपंच गोदीकां,गांधीसिंह,मास्टर हेतराम,सेठ गोविन्दराम,नरेश सहित सेंकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

1 टिप्पणी:

  1. Dr KB Sibgh ek padhelikhe aur suljhe hue insaan hai jinhon-ne Rajnetaon aur Public officers ki working ko bahut kareebi se jana hai. Un jaise insaanon ko desh ki raajniti me avasya lana chahie. Doosari aur Dr KB Singh ko aam admi ke kareeb raha-kar lok seva jaise karyon me hissa lekar aam janata ke aur kareeb aana chahie. Isme aam admi ko achha neta aur Dr Saab ko apna faraj nibhane ka mouka milega. Jai Raam Ji Ki. Om Jhorar

    जवाब देंहटाएं

SHARE ME

IMPORTANT -------- ATTENTION ---- PLEASE

-----------------------------------"यंग फ्लेम" परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। "यंग फ्लेम" परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 093154-82080 पर संपर्क करे सकते है।-----------------------------------------------------------------------------------------IF YOU WANT TO SHOW ANY KIND OF VIDEO/ADVT PROMOTION ON THIS WEBSITE THEN CONTACT US SOON.09315482080------

SITE---TRACKER


web site statistics

ब्लॉग आर्काइव

  © template Web by thepressreporter.com 2009

Back to TOP