
ओढा,( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- प्राथमिक कृषि सहकारी समिति ओढा के कर्मचारियों द्वारा किसानों से किए लाखों रुपए के गबन का मामला हर दिन नया मोड़ ले लेता है जहा कल पैक्स कर्मचारियों ने 16 किसानों से किए गबन पैसे को उनके खाते में जमा करवा दिया वहीं आज प्रबंधक कमेटी ने कड़ा रुख अपनाते हुए इस मामले में दोषी चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए जाने वाले कर्मचारियों में एक क्लर्क और तीन सेल्समैन शामिल है। स्थानीय पैक्स कार्यालय में एक बैठक की गई जिसमें पैक्स प्रबंधक बलबीर सिंह, पैक्स समिति के चेयरमैन दर्शन सिंह, डायरेक्टर विजय कासल, गुरमेल सालमखेड़ा, करनैल सिंह व जगपाल कुण्डर आदि ने भाग लिया। इस बारे में पैक्स प्रबंधक बलबीर सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सेल्समैन जगदीश कुमार, मलकीत सिंह, संजय कुमार व क्लर्क सुखदेव सिंह को निलंबित कर दिया है इन कर्मचारियों को आरोप पत्र भी थमाया गया जिसमें किसानों द्वारा लगाए गए आरोप के बारे में जवाब प्रबंधक कमेटी की आगामी बैठक में देंगे। अगर प्रबंधक समिति उनके जवाबों से संतुष्ट होता है तो ठीक है। अन्यथा उनके खिलाफ ओढा थाना में एफ.आई.आर दर्ज करवाई जाएगी। उधर इस मामले में जाच कर रहे नेकी राम ने कहा कि इस कार्रवाई से उनकी जाच पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। उन्हे सौंपी गई अभी जाच जारी है। गौरतलब है कि इस गबन मामले में बैंक मैनेजर मोहन लाल, सेल्समैन दलीप सिंह, दया राम एक अन्य को शुरूआती जाच में ही निलंबित किया जा चुका है। इसी कार्रवाई से बचने के लिए कर्मचारियों ने गत दिन 15 किसानों के खाते में 9 लाख रुपए की राशि जमा करवाई थी जबकि बचे एक किसान की 53 हजार की राशि जल्द जमा करवाने का आश्वासन दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें