
डबवाली, (डॉ सुखपाल सावंत खेडा ): इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने कहा है कि स्वर्गीय ताऊ देवी लाल के जन्म दिन पर 25 सितंबर को जींद में प्रस्तावित रैली की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। जींद में सफीदो रोड स्थिति हुडा मैदान पर रैली में प्रदेश भर से लाखों लोग हिस्सा लेने आएंगे और पूर्व उप प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। श्री अरोड़ा ने कहा कि आज प्रदेश लूटपाट, भ्रष्टाचार, अपराधों, हत्या, बलात्कार, अपहरण व फिरौती के मामलों में नंबर वन है। प्रदेश का आम नागरिक कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर बेरोजगार युवकों को सरकारी या गैर सरकारी नौकरी अथवा तीन हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवकों के लिए नौकरी की आयु सीमा 40 साल से बढ़ाकर 45 साल की जाएगी और प्राइवेट सेक्टर में भी 50 फीसदी नौकरियां हरियाणा के निवासियों के लिए आरक्षित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि आज महंगाई की मार से आम आदमी बेहद परेशान है और गरीब आदमी दो वक्त दाल व रोटी भी नहीं खा सकता। उन्होंने हुड्डा को केवल रोहतक का मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि इस इलाके के युवकों का गला काटकर नौकरियां केवल रोहतक के युवाओं को दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें