
डबवाल( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- न्यायालय परिसर में आज उस समय बवाल खड़ा हो गया जब न्यायालय में तैनात कापी क्लर्क द्वारा एक अधिवक्ता के मुंशी को थप्पड़ जड़ दिया। क्लर्क के इस कृत्य से खफा मुंशी एकत्रित हो गए और मामला जब न्यायाधीशों के नोटिस में आया तो कापी क्लर्क द्वारा माफी मागे जाने पर मामला वहीं निपट गया। मिली जानकारी के अनुसार डबवाली बार के वरिष्ठ अधिवक्ता युधिष्ठिर शर्मा का मुंशी रमेश शर्मा किसी मामले में नकल लेने के कापी क्लर्क दविंद्र सिंह के पास गया तो किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और जिससे तैश में आकर दविंद्र सिंह ने मुंशी रमेश मेहता को थप्पड़ रसीद कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर बार के सभी मुंशी एकत्रित हो गए और उन्होंने उपरोक्त घटना की कड़ी निंदा की। वहीं इसकी सूचना मिलने पर न्यायाधीश महावीर सिंह और अमरजीत सिंह ने कापी क्लर्क दविंद्र सिंह को अपने कार्यालय में तलब कर लिया। वहीं पर मुंशियों का शिष्टमंडल भी पहुंच गया। मौके पर क्लर्क दविंद्र सिंह द्वारा इस घटना में माफी माग लिए जाने पर मामला वहीं निपट गया। आज न्यायालय परिसर में दिनभर इस थप्पड़ की गूंज सुनाई देती रही। इस विवाद के कारण काफी देर तक वहा पर काम काज सामान्य रूप से नहीं हो पाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें