


( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- : इनेलो प्रमुख ने किसानों से वायदा किया कि सरकार बनने पर किसान का खेत फिर लहराएगा और उन्हें गेहूं का न्यूनतम मूल्य 1400 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाएगा। इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने कलायत हलका के बालू गांव में आज विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करेगी। हर हरियाणावासी का सरकार में हिस्सा होगा। इनेलो प्रमुख ने कलायत के अलावा गन्नौर, रानियां, आदमपुर व लोहारू में भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं करके पार्टी प्रत्याशी के हक में वोट मांगे। चौटाला ने कहा कि सत्ता में आने पर हर घर में एक निशुल्क गैस सलेंडर और चूल्हे के साथ और हर घर में पानी का कनेक्शन भी मुफ्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर वर्ष हजारों युवकों को रोजगार दिया जाएगा और जिनको रोजगार तत्काल उपलब्ध नहीं होगा, उन्हें प्रतिमाह 3000 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब मैं 2000 के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बना था तो जो मैंने कहा वो मैंने करके दिखाया। अब पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र तैयार किया है जिसमें समाज के हर वर्ग के आम आदमी को लाभ पहंुचाने का वायदा किया गया है। जनता के आशीर्वाद से इन वायदों पर नीति बनाकर अमल मेरे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते ही शुरू हो जाएगा। कांग्रेस सरकार को कोसते हुए चौटाला ने कहा कि महंगाई, बिजली-पानी की कमी, बिगड़ी कानून व्यवस्था ऐसे मुद्दे हैं जिन्होंने हर हरियाणा वासी को परेशान और हताश किया है। श्री चौटाला ने लोगों का आह्वान किया कि मौजूदा जनविरोधी सरकार को चलता कर इनेलो के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएं। उन्होंने व्यापारी भाईयों को घोषणा पत्र में किए वायदे गिनवाएं और कहा कि जब पहले उनकी सरकार थी तो व्यापारियों को इंस्पेक्टरी राज समाप्त कर तथा महसूल चंुगी खत्म कर राहत देने का काम किया था। कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए चौटाला ने कहा कि कांग्रेस लुभावने नारे देकर और कोरी कागजी घोषणाओं के बलबूते पर सभी वर्ग के लोगों का शोषण करती रही है। किसानों को मौजूदा शासनकाल में न बिजली मिली और न ही पानी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें