
डबवाली( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
: गांव जंडवाला बिश्नोइयां में मां-बेटे ने नहर में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गांव जंडवाला बिश्नोईयां निवासी लखेश्वरी देवी पत्नी स्व. मांगेलाल अपने 20 वर्षीय बेटे संजीव व भतीजे विमल कुमार के साथ रविवार प्रात: खेतों में मजदूरी करने गई थी। शाम को घर वापसी पर लखेश्वरी देवी ने भतीजे विमल को साथ लगते खेत से पशुओं के लिए चारा लाने के लिए भेज दिया तथा खुद अपने बेटे के साथ राजस्थान कनाल में छलांग लगा दी। जब विमल कुमार चारा लेकर घर पहुंचा तो उसने अपनी बुआ व संजीव के घर पर न पहुंचने की सूचना गांव के सरपंच विष्णु सिंह व अन्य लोगों को दी। जब वे राजस्थान कनाल नहर पर उनकी तलाश में पहुंचे तो नहर में उनकी चप्पलें तैर रही थी। सरपंच ने इसकी सूचना तुरंत थाना सदर को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से मां-बेटे को नहर में इधर-उधर तलाश किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। बाद में किसी ने सूचना दी कि दो शव नहर में तैर रहे हैं। सूचना मिलते ही ग्रामीण व पुलिस अधिकारी मौका पर पहुंचे तथा थाना सदर पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से दोनो शवों को नहर से बाहर निकलवाया। गांव के सरपंच विष्णु सिंह ने बताया कि मृतका लखेश्वरी देवी के बड़े बेटे का कुछ माह पूर्व एक्सीडेंट हो गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें