
विदेश में तेजी और त्योहारी मौसम के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं व स्टाकिस्टों के बीच सोना-चांदी की खूब मांग निकली। इससे स्थानीय सराफा बाजार में मंगलवार को दोनों कीमती धातुएं भड़क गईं। यहां सोना 100 रुपये चढ़कर 15 हजार 900 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं चांदी भी 450 रुपये उछलकर 26 हजार 550 रुपये प्रति किलो बंद हुई। स्थानीय बाजार में सोना आभूषण के भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 15 हजार 750 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी 12 हजार 900 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 515 रुपये भड़ककर 26 हजार 550 रुपये प्रति किलो हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें