
डबवाली( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- : रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही प्रदेश को स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन दे सकती है। प्रदेश में पिछले साढे़ चार वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बनाई गई योजनाओं के परिणामस्वरूप सामाजिक क्रांति के नए दौर की शुरुआत हुई है। वह मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी केवी सिंह के समर्थन में रोड शो के दौरान बोल रहे थे। दीपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को डबवाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनवाला, बिज्जूवाली, गोरीवाला, गंगा, जण्डवाला बिश्नोईयां, चौटाला, अबूबशहर और सकताखेड़ा गांव सहित डबवाली शहर में कांग्रेस प्रत्याशी डा. केवी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। रोड शो के दौरान सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का सभी गांवों में जोरदार स्वागत हुआ। रोड शो के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्पष्ट बहुमत लेकर सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार की योजनाएं लागू की। उन योजनाओं के बलबूते पर ही आज पूरे देश में हरियाणा की विशेष पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिना भेदभाव के हरेक गांव व शहर का सम्मान रूप से विकास कराने का काम किया है। हरियाणा के इतिहास में यह पहला अवसर है कि लोगों ने सत्तासीन पार्टी को ही दोबारा सत्ता सौंपने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि डा. केवी सिंह एक ईमानदार व संघर्षशील व्यक्ति हैं और उन्होंने डा. सिंह का बहुत करीबी से देखा है। इस अवसर पर डा. के.वी. सिंह ने लोगों को अपने पक्ष में मतदान की अपील की और विश्वास दिलाया कि उनकी कलम हमेशा लोगों की भलाई के लिए ही कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सत्ता में आएगी और डबवाली के लोगों का राज में हिस्सा तभी बनेगा जब कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी जीत कर विधान सभा में पहुंचेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें