
भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कड़ा रवैय्या अपनाते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान की तरफ़ से अगर कोई और आतंकी हमला होता है तो उसका ‘कड़ा जवाब’ दिया जाएगा.
चिदंबरम ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वो भारत के साथ खेल न खेले और मुंबई पर हुआ हमला ‘आखिरी खेल’ होना चाहिए.
तमिलनाडु के मदुरै शहर में शनिवार की देर रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘ सीमा पार से आतंकवाद को रोकने के लिए हम हर दिन ताकत बढ़ा रहे हैं. मैं पाकिस्तान को चेतावनी देता हूं कि वो हमारे साथ खेल न खेले. मुंबई आखिरी खेल होना चाहिए. ये सब यहीं ख़त्म होना चाहिए.’’
तमिल भाषा में लोगों को संबोधित करते हुए उनका कहना था, ‘‘अगर पाकिस्तान से चरमपंथी और आतंकवादी भारत के ख़िलाफ़ हमले करते रहे तो वो न केवल हराए जाएंगे बल्कि इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा.’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से घुसपैठिए भेजने की किसी भी कोशिश का भारत कड़ा जवाब देगा. उनका कहना था कि भारत ऐसे प्रयासों को रोकने में पूरी तरह सक्षम है.
चिदंबरम ने कहा कि वो लगातार पाकिस्तान को चेतावनी देते रहे हैं कि वो भारत के मामलों में दखल न दे लेकिन अगर वो ऐसा करते रहे तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें