डबवाली(सुखपाल)- स्थानिय विघुत निगम के अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वालो पर शिकजां कसते हुए आज थाना शहर में बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ गुलशल वधवा द्वारा बिजली चोरी के कई मामले दर्ज करवाऐ है जिसमें नई अनाज मंडी क्षेत्र के निवासी राजकुमार, पुत्र जगन नाथ वार्ड न.7, इंदिरा नगर निवासी रमेश कुमार पुत्र जगदीश विश्रोई तथा सुरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश कुमार , माहन लाल पुत्र हरकू राम, नेम सिंह कालोनी निवासी तथा रविदास नगर निवासी रामस्वरूप पुत्र तिरलोक राम गुरूदेव सिंह पुत्र हरदेव सिंह नजदीक पुलिस नाका मलोट रोड़ व जगसीर सिंह पुत्र हरबंस सिंह गांव मसीतंा निवासी के खिलाफ बिजली चोरी के मामले दर्ज करवाऐ हैं।
बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ गुलशल वधवा ने बताया कि बिजली चोरी करने वालो को नहीं बख्शा जाऐगा। बिजली चोरी पकड़े जाने पर तुरन्त मामला दर्ज करवाया जाऐगा। उन्होने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
बिजली बोर्ड के एस.डी.ओ गुलशल वधवा ने बताया कि बिजली चोरी करने वालो को नहीं बख्शा जाऐगा। बिजली चोरी पकड़े जाने पर तुरन्त मामला दर्ज करवाया जाऐगा। उन्होने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें