नई दिल्ली,आस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र की हत्या पर भारत ने दो टूक चेतावनी दे दी है कि इससे दोनों मुल्कों के बीच विश्वास और सौहार्द का माहौल बिगड़ जाएगा। घटना को नस्ली भेदभाव का नतीजा मानने से बचते हुए विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि यह हमला नस्ली कारणों से हो या फिर किसी और वजह से लेकिन यह सच्चाई है कि इसमें भारतीय की मौत हुई है। ऐसे में वहां की सरकार तत्काल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करे। भारतीय छात्र की हत्या को नस्ली हमले का नतीजा मानने से मेलबर्न ने साफ तौर पर इनकार कर दिया है। केविन रड सरकार ने कह दिया है कि ऐसा साक्ष्य हासिल नहीं हुआ है। गौरतलब है कि रड ने भारत यात्रा के दौरान आस्ट्रेलिया में भारतीयों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने का भरोसा तो जताया था लेकिन ऐसे हमले रुक जाएंगे इसका आश्वासन देने से ठिठक गए थे। उन्होंने कहा था कि कोई देश ऐसे हमले नहीं होने देने की सौ प्रतिशत गारंटी नहीं दे सकता। भारतीय मूल के 21 वर्षीय नितिन गर्ग की हत्या के मामले में भारतीय उच्चायुक्त ने आस्ट्रेलियाई सरकार के समक्ष भारत के पक्ष को मजबूती से रखा है। उच्चायुक्त ने कृष्णा को जानकारी दी है कि रड सरकार नस्ली हमला मानने से इनकार ही करती जा रही है।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 5 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें