डबवाली(सुखपाल)-बस स्टैंड के पास नशे में धुत चालक ने अपनी कार एक इंडिका कार व जीप में ठोंक दी। जिससे इंडिका सामने स्थित करियाणा की दुकान के बाहर समान खरीद रही दो महिलाओं से जा टकराई और महिलाऐं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राहीगरों और आस पास में मौजूद लोगों ने नशे में धुत कार चालक की धुनाई कर दी जिससे उसका सारा नशा काफूर हो गया।
घायल महिलाओं की पहचान वीरपाल कौर पत्नी जगसीर सिंह निवासी हैबूआना व नसीब कौर पत्नी हंसराज निवासी हैबूआना के रूप में की गई है।
अस्पताल में उपचाराधीन महिलाओं ने बताया कि वह मनीष करियाणा स्टोर से घरेलू सामान खरीद रही थी कि अचानक इंडिका कार दुकान के बोर्ड को रौंदती हुई उनसे आ टकराई। अचानक हुए इस हादसे से वह बदहवास हो गई और काफी समय के बाद उन्होंने अपने आप को संभाला और दुकानदार तथा अन्य लोगों के उपचार के लिए निकट के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी पुलिस को दे गई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घायल महिलाओं की पहचान वीरपाल कौर पत्नी जगसीर सिंह निवासी हैबूआना व नसीब कौर पत्नी हंसराज निवासी हैबूआना के रूप में की गई है।
अस्पताल में उपचाराधीन महिलाओं ने बताया कि वह मनीष करियाणा स्टोर से घरेलू सामान खरीद रही थी कि अचानक इंडिका कार दुकान के बोर्ड को रौंदती हुई उनसे आ टकराई। अचानक हुए इस हादसे से वह बदहवास हो गई और काफी समय के बाद उन्होंने अपने आप को संभाला और दुकानदार तथा अन्य लोगों के उपचार के लिए निकट के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी पुलिस को दे गई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें