
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मनमोहन सिंह के लिए व्हाइट हाउस में राजकीय भोज का आयोजन किया था.
उस समय व्हाइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए, जब पता चला कि वर्जीनिया के सलाही दंपत्ति तारिक और मिशेल सलाही बिना निमंत्रण के वहाँ पहुँच गए थे. और तो और सलाही दंपत्ति राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मिले थे. अब पता चला है कि सलाही दंपत्ति के अलावा कोई तीसरा भी बिना बुलाए अतिथियों में शामिल था.
इनकार
राष्ट्रपति की सुरक्षा करने वाले सीक्रेट सर्विस ने इस तीसरे व्यक्ति का नाम बताने से इनकार कर दिया है. मनमोहन सिंह नवंबर में अमरीका गए थे

हालाँकि वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने स्पष्ट किया है कि वो व्यक्ति भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं था.
इस बीच तारिक और मिशेल सलाही को अमरीकी कांग्रेस के सामने पेश होने को कहा गया है और उनसे यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में कैसे सेंध लगाई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें