डबवाली(सुखपाल) स्थानीय लूना फैक्टरी वाली गली में ''पतंजलि योग समिति की महिला शाखा द्वारा लोहड़ी पर्व की पूर्व संध्या पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पतंजलि योग समिति के स्थानीय अध्यक्ष अशोक सोनी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ नवविवाहित दुल्हनों द्वारा पवित्र अग्रि प्रज्ज्वलित कर किया गया। जहां योग साधक परिवारों ने प्रथम पुत्र व पुत्री होने के उपलक्ष्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं अन्य महिलाओं व बच्चों ने भी बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम की शौभा बढ़ाई। कार्यक्रम में उपस्थित हुए लोगों ने पंजाबी गिद्धा व पंजाबी गीतों पर नृत्य कर शाम को ओर भी रंगीन बना दिया। कार्यक्रम के अन्त में योग के प्रचार व प्रसार के लिए सन्तोष मैहता, कुलदीप सोनी, गुरशरण कौर व अनु द्वारा किए गए योगदान के लिए मुख्य योग शिक्षक वियोगी हरि शर्मा ने सम्मानित किया तथा अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि डबवाली के अन्य क्षेत्रों में भी योग की कक्षाऐं शीघ्र ही आरम्भ की जाऐंगी। अन्त में उन्होंने नवजात शिशुओं व नवविवाहित दुल्हनों को आशीर्वाद दिया। देर सायं तक चले इस कार्यक्रम का सभी ने खूब आनन्द लिया।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 13 जनवरी 2010
''पतंजलि योग समिति की महिला शाखा द्वारा लोहड़ी पर्व की पूर्व संध्या पर एक रंगारंग कार्यक्रम
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें