डबवाली(सुखपाल) स्थानीय कॉलोनी रोड पर स्थित बालाजी धामक पुस्तक भण्डार के बाहर खड़ा साईकिल चोरी होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज बाद दोपहर समाजसेवी कृष्ण सेतिया अपना घरेलु सामान लेकर अपने साईकिल पर घर जा रहे थे कि किसी कार्य हेतु कॉलोनी रोड पर स्थित श्री मोहन लाल कौशिक की दुकान बालाजी धाॢमक पुस्तक भण्डार पर अपना साईकिल दुकान के बाहर खड़ा कर दुकान के अन्दर चले गए। जब कुछ समय पश्चात दुकान से बाहर आए तो देखा तो वहां से साईकिल गायब था। उन्होंने इधर-उधर काफी तालाश किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। समाजसेवी कृष्ण सेतिया ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शहर में दिन प्रति दिन बढ़ती हुई चोरियों पर रोक लगाए ताकि आम आदमी बेखौफ होकर अपने घर-दुकान आदि के बाहर अपना व्हीकल खड़ा कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें