डबवाली-शहर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से तीन तस्करों को 1 किलो 350 ग्राम अफीम सहित काबू किया। वहीं एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। मिली जानकारी मुताबिक शहर थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ नाकेबंदी करके वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान राजस्थान के संगरिया क्षेत्र से दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आ रहे तीन युवकों को जब पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो एक युवक तो मोटरसाइकिल लेकर चंपत हो गया परंतु दो को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके कब्जे से 1 किलो अफीम बरामद की। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मपाल पुत्र राजा राम निवासी कालुआना व हरभजन ङ्क्षसह पुत्र करनैल ङ्क्षसह निवासी देसूजोधा के रूप में हुई है। वहीं फरार हुए युवक की पहचान संदीप पुत्र कालु निवासी कालुआना के रूप में हुई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाऐगा। वहीं एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सत्यनारायण ने गश्त के दौरान पैदल जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 350 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान जसमेल पुत्र जरनैल निवासी पाना के रूप में हुई है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 7 जुलाई 2010
शहर थाना पुलिस ने तीन तस्करों को 1 किलो 350 ग्राम अफीम काबू की
लेबल:
अफीम,
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें