डबवाली- स्थानीय जीटी रोड़ रेलवे फाटक के समीप एक वैल्डिंग सेट बनाने वाली वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारियों में हुए आपसी झगड़े में दो युवक घायल हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार उत्तम वैल्डिंग सेट वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारी बास सिंह निवासी गांव बांडी, जगजीत सिंह निवासी गांव घुमिआरा ने बताया कि बीते दिवस जगजीत सिंह पुत्र चन्द सिंह निवासी गांव मांगेआना कमरे की साफ-सफाई कर रहा था कि कमरे के अन्दर पड़े अन्य कर्मचारियों के जूते, चप्पल उठाकर कमरे के बाहर रख दिए, इससे खफा कर्मचारी बलजीत सिंह , सुभाष, घोलिया बिन्दर व बिकर सिंह आए तथा उसे गालियां निकालने लगे। जिससे इनकी हाथापाई हो गई तभी वर्कशॉप के मालिक मोहन लाल आए तथा उन्होंने सभी कर्मचारियों को समझा कर झगड़ा खत्म करवा दिया। अपने घर जाकर जगजीत सिंह ने झगड़े की बात अपने परिजनों को बताई। आज प्रात: जगजीत का बड़ा भाई जगतार सिंह व काका सिंह गांव के अन्य लोगों के साथ वर्कशॉप में उन्हें समझाने के लिए आए तो उक्त कर्मचारियों ने समझौता करने आए लोगों पर लाठियों व तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। जिससे जगजीत सिंह व उसका भाई काका सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाकी लोगों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। घायलों को डबवाली जनसहारा सेवा संस्था के सदस्यों ने उपचार हेतु स्थानीय सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया। इस झगड़े की सूचना थाना शहर डबवाली को दे दी गई है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 7 जुलाई 2010
वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारियों में हुए आपसी झगड़े में दो युवक घायल
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें