डबवाली- भारतीय खेत मजदूर यूनियन जनरल ब्लॉक कमेटी की एक बैठक जिला प्रधान भाला राम भारूखेड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस बढ़ती महंगाई ने मजदूर का जीना दूभर करके रख दिया है। मजदूरों को न तो मनरेगा योजना के तहत काम ठीक ढंग से मिलता है तथा न ही खेती कार्यों का। जिसके चलते मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। उक्त बैठक को हरियाणा राज्य कमेटी के कोषाध्यक्ष राज कुमार शेखूपुरिया तथा जिला सचिव चैन नागेकी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ब्लॉक कमेटी का चुनाव भी करवाया गया। जिसमें सुखदेव को प्रधान, नरेश मसीतां को सचिव व भालाराम भारूखेड़ा को कोषाध्यक्ष चुना गया। यह जानकारी यूनियन के प्रवक्ता ने दी।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 7 जुलाई 2010
बढ़ती महंगाई ने मजदूर का जीना दूभर करके रख दिया है--भारूखेड़ा
लेबल:
डबवाली समाचार,
महंगाई,
dabwali news,
MARKET RATES
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें