डबवाली- स्थानीय गोल बाजार के समीप चौ. देवी लाल मार्किट में स्थित दुपट्टा रंगाई की एक दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा दो घरेलु गैस सिलेंडर चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया है। दुकान के मालिक राजेन्द्र पुत्र नत्थू राम ने बताया कि बीती सायं उन्होंने घर के लिए एक इण्डेन कम्पनी का सिलेंडर भराकर दुकान में रखा था और खाली सिलेंडर भारत पेट्रोलियम का था । वह दुकान मंगल करके घर चले गए। उन्होंने बताया कि आज जब प्रात: साढ़े 4 बजे राज डायरी के मालिक राज कुमार अपनी डायरी पर आया तो देखा कि दुपट्टा रंगाई की दुकान के ताले टूटे पड़े हैं और दुकान का शट्टर खुला पड़ा है, तो उन्होंने इसकी सूचना दूरभाष पर दी। जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में रखे दोनों सिलेंडर गायब थे। जिसकी कीमत लगभग 5 हजार के करीब है। इस घटना की सूचना गोल चौकी पुलिस को दे दी गई है। गोल चौकी पुलिस के एएसआई राजेन्द्र ङ्क्षसह ने मौका मुआयना किया तथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 7 जुलाई 2010
ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा दो घरेलु गैस सिलेंडर चोरी
लेबल:
इण्डेन कम्पनी,
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें