डबवाली- उपमण्डल के गांव अबूबशहर के समीप जिस्त की पाईपों से भरे ट्रक के पलटने से उसमें सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय निजी हस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब क्षेत्र के शहर बरनाला निवासी गुरमेल ङ्क्षसह पुत्र मुखत्यार तथा हरमेल पुत्र प्रगट ट्रक में जिस्त की पाईपों को लादकर बरनाला से हनुमानगढ़ जा रहे थे कि गांव अबूबशहर के समीप अचानक ट्रक का सन्तुलन बिगडऩे से ट्रक पलट गया। जिसके फलस्वरूप चालक गुरमेल व सहायक हरमेल घायल हो गए। जिन्हें डबवाली जनसहारा संस्था के प्रधान आरके नीना, सदस्यों काला तथा कुलवन्त ने उपचार हेतु उन्हें एक निजी हस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 7 जुलाई 2010
जिस्त की पाईपों से भरे ट्रक के पलटने से उसमें सवार दो व्यक्ति घायल
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें