Young Flame Headline Animator
बुधवार, 7 जुलाई 2010
चौ. अजय सिंह चौटाला को सालासर में स्थित डबवाली धर्मशाला का ट्रस्टी मनोनित किया
डबवाली- सालासर डबवाली धर्मशाला के ट्रस्टीगणों की एक बैठक गत दिवस महावीर प्रसाद गोयल के आवास पर धर्मशाला के अध्यक्ष केके सेठी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित ट्रस्टी महावीर प्रसाद गोयल, औम बाबा, मनसा राम, रमेश झालरिया, सुरेश ङ्क्षसगला द्वारा सर्व सम्मति से स्थानीय विधायक चौ. अजय सिंह चौटाला को सालासर में स्थित डबवाली धर्मशाला का ट्रस्टी मनोनित किया गया। यह जानकारी देते हुए धर्मशाला के प्रधान केके सेठी तथा औम बाबा ने बताया कि धर्मशाला के अधूरे पड़े काम शीघ्र पूरे करवाए जाऐंगे तथा जल्द ही धर्मशाला का हिसाब-किताब रखने के लिए एक टे्रंड अकाऊंटेंट रखा जाऐगा। उन्होंने बताया कि धर्मशाला में आने-जाने वाले यात्रियों का रिकार्ड भी कम्प्यूटर में रखा जाऐगा। चौ. अजय सिंह चौटाला के ट्रस्टी बनने पर सभी ट्रस्टीगण में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें