सिरसा- गुरू नानक नगर की साध संगत द्वारा बाढ़ पीडितों की सहायता के लिए आगामी 15 दिनों तक लगातार राहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी अमरजीत सिंह व डा. अवतार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि साध संगत द्वारा सुबह और शाम दोनों समय गुरूद्वारा साहिब से लंगर तैयार करके जहां-जहां भी बाढ़ से पीडित लोग ठहरे हैं वहां-वहां लंगर द्वार-द्वार तक पहुंचाया जाएगा। इसके इलावा पीने के पानी की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए साध संगत तथा युवा वर्ग की टीमें गठित की गई है। जो निरंतर वाहनों द्वारा लंगर पहुंचाने का कार्य करेंगी। इसके इलावा दवाईयों का कैम्प भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों स्थापित कर दिया जाएगा। अमरजीत सिंह व डा. अवतार सिंह ने बताया कि जिन परिवारों के पास लाईट की व्यवस्था नहीं है अथवा पशुओं के लिए चारा नहीं है उनके लिए भी गुरूनानक नगर की साध संगत द्वारा विशेष प्रबंध किए जाएंगे ताकि किसी को भी बाढ से परेशानी न हो। इस कार्य केलिए परमजीत सिंह व डा. अवतार सिंह साध संगतों से अपील की है वो बढ़ चढकर सहयोग करें तथा कच्चा राशन गुरूद्वारा साहिब में पहुंचाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लंगर पहुंचाया जा सकें।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 13 जुलाई 2010
साध संगत द्वारा बाढ़ पीतिडों के लिए 15 दिनों तक लगातार लंगर वितरित किया जाएगा: सिंह
लेबल:
सिरसा समाचार,
dabwali news,
sirsa news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें