सिरसा- नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं नगरपार्षद रमेश मेहता ने हाल ही में घग्घर नदी के तटबंध टूटने से उपजी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित गांवों के लोगों की सहायतार्थ नगर की सभी समाजसेवी संस्थाओं तथा सामाजिक संगठनों से आगे आने का आह्वान किया है। आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री मेहता ने कहा कि घग्घर नदी की चपेट में आए दर्जनों गांवों के लोग जगह-जगह पर बांध पर हुए कटाव को रोकने के लिए दिन-रात मिलकर काम कर रहे हैं जिसकी वजह से सिरसा शहर भी अब तक सुरक्षित है। श्री मेहता ने कहा कि इन लोगों तथा प्रभावित गांवों से पलायन कर चुके ग्रामवासी जो कि इधर-उधर शरण लिए हुए हैं के लिए लंगर, पीने का पानी, चिकित्सा व्यवस्था एवं उनके पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था में सहयोग करने हेतु संस्थाएं तन-मन-धन से सहयोग दें ताकि इस प्राकृतिक आपदा से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, वायुसेना, शाह सतनाम ग्रीन-एस वैल्फेयर ट्रस्ट एवं सरकारी मशीनरी भी बाढ़ पीडि़तों के बचाव के लिए जी-जान से कार्यरत है परन्तु प्रशासन को जनसहयोग देने से यह कार्य और भी अधिक प्रभावी तरीके से होगा। उन्होंने शहर में लॉयन्ज क्लब के पदाधिकारियों से भी बाढ़ पीडि़तों के सहायतार्थ चिकित्सा कैम्प का आयोजन करने का भी आह्वान किया है ताकि बाढ़ के पानी से फैलने वाली संक्रामक बीमारियों से लोगों की रक्षा की जा सके। इसी कड़ी में गत दिवस श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रभावित गांवों में लंगर की व्यवस्था की गई तथा भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह व ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों द्वारा गांवों में पीने के पानी के टंैकर भिजवाकर बाढ़ पीडि़तों की मदद की जा रही है।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 13 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें