सिरसा-सिरसा जिला के बाढग़्रस्त क्षेत्रों में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फे
यर फोर्स विंग के लगभग 1000 से अधिक सेवादार बाढ़ पीडि़तों की सहायता में जुटे हुए हैं। विंग के सेवादार घग्घर के बांध को मजबूत करने के साथ-साथ बाढ़ पीडि़तों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं तथा उनके लिए भोजन व चिकित्सा शिविरों के माध्यम से दवाईयां इत्यादि उपलब्ध करवा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डॉ. पवन इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार फरवाईं, नेजाडेला, रानियां के फिरोजाबाद, झोंपड़ा इत्यादि गांवों में बांध बनाने व पीडि़तों को राहत पहुंचाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि विंग के सेवादार दो जेसीबी मशीनों सहित सैंकड़ों वाहनों, जिनमें ट्रैक्टर-ट्रालियां, कैंटर इत्यादि शामिल हैं, के द्वारा दिन-रात सेवादार कार्य में जुटे हैं। श्री इन्सां ने बताया कि विंग के सदस्यों द्वारा जेसीबी मशीनों व ट्रैक्टरों के जरिये बांध को पाटने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा सैकड़ों सदस्यों द्वारा मिट्टी के गट्टों इत्यादि के द्वारा बांधों को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स के सदस्यों द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है तथा उनके लिए भोजन-लंगर इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है। श्री इन्सां ने बताया कि विंग द्वारा बाढग़्रस्त इलाकों में चिकित्सा शिविर भी लगाए गए हैं, जिसमें मोबाईल हॉस्पिटल फरिश्ता के साथ चिकित्सक जरूरतमंद लोगों को दवाईयां इत्यादि मुहैया करवा रहे हैं। डॉ. पवन इन्सां ने सेवादारों से आह्वान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बाढग़्रस्त इलाकों में पहुंचे तथा वहां पर तेजी से राहत कार्य चलाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें