डबवाली-मानवता की सेवा में समॢपत नगर की अग्रणी संस्था डबवाली
जन - सहारा सेवा संस्था ने आज जीटी रोड़ ऐसोसिऐशन की सहायता से आज स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित चौ. संदीप पेट्रोल पम्प के सामने प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारम्भ समाजसेवी चौधरी गुलाब सिंह श्योराण ने रक्तदान करके किया तथा अपने संबोधन में उन्होंने रक्तदान को सबसे श्रेष्ट दान की संज्ञा दी। संस्था द्वारा आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर में नगर के उत्साहित युवकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह जानकारी देते हुए सस्था के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित करने के लिए शिव शक्ति ब्लॅड बैंक सिरसा से अनुभवी डॉक्टरों की टीम में डॉ. एल. एन. गुप्ता, डॉ. धर्मपाल, विनोद कुमार, अमनदीप, जनकराज सहित राकेश कुमार पहुंचे तथा उन्होंने रिकार्ड तोड़ 143 यूनिट रक्त एकत्रित किया। जबकि 75 युवाओं को वापिस लौट जाना पड़ा। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को दूध व फलाहार के साथ - साथ प्रशंसा पत्र व बैच लगा कर सम्मानित किया गया। उक्त शिविर के सफल आयोजन के लिए संस्था सदस्यों ने जीटी रोड़ ऐसोसिऐशन के साथ - साथ सभी का आभार जताया तथा शिविर की सफलता से उत्साहित होकर उन्होंने निकट भविष्य में शीघ्र ही एक ओर रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें