डबवाली -स्थानीय माँ जगदम्बा वैलफेयर कल्ब (रजि.) की ओर से गत दिवस 13वां विशाल भगवती जागरण रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित श्री बाल्मीकि चौक में आयोजित किया गया। जहां माँ भगवती के हजारों श्रद्धालुओं ने विशेष तौर पर माता चिन्तपूर्णी से लाई गई पावन ज्योति के दर्शन किए तथा माथा टेका। वहीं मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व ओएसडी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. केवी ङ्क्षसह, समाजसेवी मंगत राए ठेकेदार, भारत इन्द्र छाबड़ा, लायॅन सतीश जग्गा, ङ्क्षप्रसीपल हरि प्रकाश शर्मा, दीपेश गोयल, राकेश सचदेवा, दयानन्द जलन्धरा व विपिन खन्ना ने उपस्थित होकर संयुक्त रूप से माँ भगवती का ज्योति पूजन करवाया। इसके अलावा झण्डे की रस्म श्री सिद्धेश्वरी माँ काली मन्दिर के प्रधान मदन लाल गुप्ता द्वारा सम्पन्न करवाई गई। यह जानकारी देते हुए कल्ब के प्रधान रविन्द्र छाबड़ा ने बताया कि श्री गंगानगर से पहुंची प्रसिद्ध भजन गायिका रश्मि अरोड़ा ने अपने मधुर भजनों द्वारा समां बांध दिया। उन्होंने बताया कि जागरण के दौरान बठिण्डा से आए आशु तिलकधारी द्वारा प्रस्तुत सुन्दर - सुन्दर झांकियों ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। उनके द्वारा प्रस्तुत भगवान कृष्ण द्वारा दूध-दही की हाण्डी तोडऩा-माखन मिश्री का प्रसाद बांटना तथा भगवान शिव - पार्वती का ताड़क नृत्य ने श्रद्धालुओं अन्त तक बैठने हेतु मजबूर कर दिया। इस अवसर पर समिति के सभी पारीवारिक सदस्यों सहित नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 23 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें