रानियां- गांव भड़ोलियावाली के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक हरदेव सिंह (23) पुत्र स्वर्ण सिंह गांव संतनगर का निवासी था, जो अपने साथी रणजीत सिंह निवासी नकोड़ा के साथ रानियां से एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर जा रहा था। गांव भड़ोलियावाली के पास मोटरसाइकिल की डबवाली से सिरसा की ओर सामने से आ रही एक प्राइवेट बस से टक्कर हो गई। दुर्घटना में हरदेव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रणजीत घायल हो गया। घायल को सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवााय गया है। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने हरदेव सिंह के शव को कब्जे में लेकर परिवारजनों को सूचना दे दी। रानियां पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा भेज दिया है। मंगल सिंह एएसआई ने बताया कि बस चालक दविन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और उसे गिरफतार करने के प्रयास किए जा रहे है।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 23 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें