डबवाली-स्थानीय वार्ड नम्बर 13 नगरपार्षद मधु बागड़ी वाली गली का ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने से गली वासियों में रोष पाया जा रहा है। जिसके लिए आज प्रात: गलीवासियों संजय कुमार, रमेश कुमार, विजय कुमार, शाम लाल, प्रदीप कुमार, गोल्डी, जय ङ्क्षसह आदि ने नगरपार्षद मधु बागड़ी के नेतृत्व में नरपालिका सचिव से मुलाकात की तथा उन्हें बताया कि लगभग 3 माह पूर्व ठेकेदार इन्द्र जैन ने गली बनाने के लिए गली को तुड़वा दिया था लेकिन आज तक गली का निर्माण नहीं कराया गया। जिससे गली में चलना भी मुश्किल हो रहा है। नगरपार्षद मधु बागड़ी ने बताया कि जब इस बारे में ठेकेदार इन्द्र जैन को पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ग्रान्ट वापिस होने की बात कही। इस सन्दर्भ में वह स्थानीय एसडीएम डॉ. मुनीष नागपाल से भी मिल चुके हैं। परन्तु परिणाम शून्य ही रहा। इस बारे में ठेकेदार इन्द्र जैन से सम्पर्क किया गया तो उनके बेटे मनीष जैन से बात हुई। उन्होंने बताया कि उसे इस गली का टैंडर साल के अन्तिम माह में दिया गया था। उन्होंने बताया कि गली निर्माण का कार्य तो आरम्भ करवा दिया था लेकिन उक्त गली के निर्माण के लिए प्रस्तावित ग्रान्ट साल पूरा होने पर वापिस चली गई और उन्हें मजबूरन निर्माण कार्य अधूरा छोडऩा पड़ा। इस बारे में नगरपालिका सचिव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गली के निर्माण हेतु ग्रान्ट के लिए उच्चाधिकारियों को लिखकर मांग की गई है तथा ग्रान्ट के रीलीज होते ही शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाऐगा।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 23 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें