डबवाली- स्थानीय सतगुरू सेवा समिति के तत्त्वाधान में 5वां संगीतमय सत्संग ''पाँच शाम कन्हैया के नामÓÓ आज 24 तारीख से स्थानीय श्री रामलीला ग्राऊण्ड में आरम्भ होने जा रहा है। जो आगामी 28 तारीख तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक चलेगा। जिसमें भारत एवं सनातन धर्म की सुप्रसिद्ध प्रचारिका, कोकिला कण्ठ साध्वी सुश्री भुवनेश्वरी देवी जी महाराज (बटौत - कटड़ा वाले) अपने मुखारविन्द से संगीतमय भक्ति एवं ज्ञान की अमृत वर्षा करेंगी। यह जानकारी देते हुए समिति के महासचिव मोहन लाल कौशिक ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालु भक्तों से निवेदन किया है कि वह समयानुसार पहुंचकर भक्तिरस में डुबकी जरूर लगाऐं।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 23 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें