Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 23 नवंबर 2010
लॉयंस क्लब सिरसा स्टार का परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित
सिरसा-लॉयंस क्लब सिरसा स्टार द्वारा गत रात्रि स्थानीय ओम सिने गार्डन में लॉयंस बंधुओं के सम्मान में लॉयंस परिवार मिलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर लॉयंस क्लब के पूर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रशेखर मेहता मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए, जबकि रीजन चेयरमैन रमेश साहुवाला व नरेंद्र खुराना ने वरिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यकम का आगाज राजन बवा व अमन चौपड़ा ने ध्वज व ईश्वरीय वंदना कर किया। समारोह के चेयरमैन संजय खन्ना ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज क्ल द्वारा सभी रीजन चेयरमैन, जोन चेयरमैन व सभी 18 क्लबों के प्रधानों को उनकी उल्लेखनीय समाजसेवी सेवाओं के लिए सम्मानित करके प्रशंसनीय कार्य किया है, जिसके उन्होंने स्टार क्लब प्रधान नरेंद्र रातुसरिया व क्लब सदस्यों को बधाई दी। मुख्यातिथि चंद्रशेखर मेहता ने कहा कि पूरे विश्व में लॉयंस क्लब 24 घंटे दिन-रात समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रहती है व सिरसा जिले के सभी 18 क्लब समाज के प्रति समर्पित भाव से उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उन्होंने सम्मान दिवस के चेयरमैन संजय खन्ना को इस भव्य समारोह के लिए बधाई प्रेषित की। इस मौके पर मुख्यातिथि व सभी क्लबों के प्रधानों ने संजय खन्ना को स्मृति चिन्ह ‘होप ऑफ टूमारोÓ भेंट कर सम्मानित किया। विशिष्ठ अतिथि नरेंद्र खुराना व रमेश साहुवाला ने आगामी समय में हरियाणा प्रदेश के लीडर के रूप में संजय खन्ना का नाम सर्वसम्मति से जनपद की सेवाओं के लिए अनुमोदित किया। उन्होंने कहा कि आज 18 क्लबों ने यहां पहुंचकर एकता का परिचय दिया है। कार्यक्रम में उपस्थित लॉयंस क्लब मंडी डबवाली अक्स, डबवाली सुप्रीम, रानियां, रानियां गे्रस, रानियां किंग, रानियां रॉयल, सिरसा, सिरसा एक्टिव, सिरसा अमर, सिरसा ब्राईट, सिरसा सैंट्रल, सिरसा सिटी, सिरसा डायमंड, सिरसा ग्लैक्सी, सिरसा ग्रीन, सिरसा सुप्रीम, सिरसा तुषार सहित दोनों रीजनों के सभी 18 क्लबों के प्रधान व पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेबल:
dabwali news,
sirsa news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें