सिरसा,8 नवंबर। सावधान! यदि आप सड़क पर टहर रहे हैं या किसी वाहन पर सवार होकर कहीं जा रहे हैं तो जरा संभलकर चले क्योंकि बेतरतीब ढंग से वाहनों में की जा रही सामान की लोडिंग किसी भी समय आपकी जान ले सकती है। अब तो बड़े वाहनों की तरह दुपहिया वाहनों पर भी लोहे के लंबे-लंबे सरिए लादकर ले जाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है जो सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों के लिए मौत का कारण बन सकता है। इस समय जिले भर में ट्रैक्टर-ट्रॉली, थ्रीव्हीलर, रिक्शा व दुपहिया वाहनों पर क्षमता से अधिक सामान की लोडिंग की जा रही है। क्षमता से अधिक सामान लोड करने से आगे-पीछे चलने वाले वाहन चालकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। कुछ वाहनों में लोहे के लंबे-लंबे सरिए लादने का सिलसिला भी चल रहा है। सरिए इतने लंबे होते हैं कि वाहन के आगे-पीछे निकले होते हैं तथा सड़क पर घसीटते हुए जाते हैं। जिस वाहन में सरिए लोड होते हैं उस वाहन के आगे चलने वाला वाहन चालक यदि किसी कारण अपना वाहन रोक लेता है तो पीछे वाहन में लोड सरिए उसे चोट पहुंचा सकते हैं। सड़क पर जहां मोड़ होता है वहां हादसा होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। मकान बनवाने वाले अपने स्वार्थ की खातिर रिक्शा में भी इस तरह का सामान लादकर ले जाते हैं। उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि इससे किसी की जान जा सकती है। लोगों की इस प्रवृत्ति को प्रशासन भी बढ़ावा दे रहा है। सरेआम इस तरह के सामान की लोडिंग हो रही है मगर यातायात पुलिस कुछ नहीं करती है। बाइक पर तीन सवारी बैठी मिलने पर तो चालान कर दिया जाता है मगर दुपहिया या रिक्शा तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लोहे के सरिए या क्षमता से अधिक लोडिंग होने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। यदि इस तरह की लोडिंग पर अंकुश लगा दिया जाए तो सड़क पर होने वाले हादसों में कमी आ सकती है।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 8 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें