चौपटा,8 नवंबर। गांव गीगोरानी में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा में थ्रेशर संचालक ग्वार के साथ कट गया। जानकारी के अनुसार गीगोरानी में गोपीराम के खेत में थ्रेशर से ग्वार निकाला जा रहा था। ट्रैक्टर संचालक रामकुमार थ्रेशर के ऊपर बैठा हुआ था कि अचानक उसका बेलेंस बिगड़ गया और वह गाला (जहां से ग्वार थे्रशर में डाला जा रहा था) पर गिर गया और ग्वार के साथ थ्रेशर के अंदर चला गया। जब तक थे्रशर के साथ खड़े लोगों को इसका पता चला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें