डबवाली-उपमण्डल के गांव कालुआना में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में महिला सहित सात लोगों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार कालुआना निवासी घायल रवि कुमार ने बताया कि वह दिवाली वाले दिन उसका अपने पड़ोसी के साथ किसी बात को लेका झगड़ा हो गया था उस दिन पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाकर मामला सुलझा दिया था। लेकिन रविवार रात 8 बजे के करीब जब वह अपने घर जा रहा था तो उनके पड़ोसी रोहताश, राजू, छिन्द्रपाल, सन्दीप, मांगे राम, राकेश ने उसे घेर लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। उसके शोर मचाने पर जब उसके परिजन उसे बचाने हेतु आए तो उन्होंने उसकी माता लिछमा देवी, पिता पृथ्वीराज व भाई कपिल कुमार तथा मामा का लड़का सुनील कुमार निवासी गांव खारियां जो कि मिलने हेतु आया हुआ था को तेजधार हथियारों से हमलाकर घायल कर दिया तभी पड़ोस में रहने वाले देवी लाल व अन्य लोगों ने उन्हें छुड़ाया और घायल अवस्था में उपचार हेतु डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने कपिल व सुनील की गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रैफर कर दिया। उधर दूसरे पक्ष के रोहताश तथा राजू पुत्र दयाला राम के भी घायल होने का समाचार मिला है। लेकिन उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। इस झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस दोनों पक्षों के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 8 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें