डबवाली- 'प्रशासन ने जल्द ही डबवाली - संगरिया सड़क मार्ग का पुनॢनर्माण नहीं करवाया तो इनेलो लोकतान्त्रिक तरीके से जोरदार प्रदर्शन करेगी व डबवाली - संगरिया सड़क मार्ग को जाम कर दिया जाऐगा। डबवाली के विधायक डॉ. अजय ङ्क्षसह चौटाला ने यह घोषणा करते हुए कहा कि विगत 4 वर्षों से इस सड़क मार्ग का पैसा मन्जूर हुआ पड़ा है लेकिन प्रदेश सरकार जानबूझकर टालमटोल की नीति अपनाए हुए है। वे कल देर सायं स्थानीय इनेलो कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों को लेकर झूठा एवं अनर्गल प्रचार कर रही है। यूं तो पूरे प्रदेश में ही विकास के नाम पर कांग्रेस सरकार कुछ नहीं कर रही है परन्तु डबवाली क्षेत्र में तो स्थिति ओर भी दयनीय है। जिसके चलते इनेलो को लोकहित में आन्दोलन करना पड़ रहा है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डबवाली शहर की अति जरूरी रेलवे ऊपरगामी पुल की मांग को पूरा करवाने के लिए भी इनेलो शीघ्र ही जनतान्त्रिक तरीके से आन्दोलन करेगी। विधायक डॉ. चौटाला ने कांग्रेस पार्टी पर बरसते हुए कहा कि कार्यसमिति की बैठक में कॉमनवैल्थ घोटाले व आदर्श हाऊङ्क्षसग घोटाले के बारे में एक शब्द न बोलकर यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस नेताओं का भ्रष्टाचार कोई मायने नहीं रखता है। वे चाहे हजारों करोड़ डकार जाऐं। जबकि विपक्षी नेताओं पर सीबीआई द्वारा झूठे मुकद्दमें दायर करवाए हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा दो भारत बन जाने बारे पलटवार करते हुए कहा कि देश के आजाद होने के पश्चात 44 साल तक नेहरू-गांधी परिवार का ही शासन रहा है। इसलिए देश की इस दशा के लिए राहुल गांधी का परिवार ही जिम्मेवार है। श्री चौटाला ने हल्कावासियों की समस्याओं को भी सुना तथा उनका निराकरण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ इनेलो नेता राधे राम गोदारा, मनिन्द्रपाल बराड़ 'मीनूÓ, टेक चन्द छाबड़ा, गुरजीत ङ्क्षसह, महावीर सहारण, गिरधारी बिस्सु, गुरचरण नम्बरदार, सुखजिन्द्र काला जापानी, दर्शन मोंगा सहित अनेक इनेलो कार्यकर्ता मौजूद थे।
फोटो कैप्शन--जनसमस्याऐं सुनते हुए विधायक डॉ. अजय चौटाला.........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें