सिरसा,8 नवम्बर। सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने कहा कि कालांवाली हलके को किसी भी मामले में पिछड़ा नहीं रहने दिया जाएगा, इस हलके के लोगों की जो भी समस्याएं है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। तंवर देर सांय कालांवाली की नई अनाज मंडी में एक विशाल जनसभा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। तंवर ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी रीढ़ होते हैं, इसलिए कार्यकर्ता पार्टी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें और पार्टी की नीतियों का प्रचार करे। तंवर ने कहा कि कालांवाली की समस्याओं से वे पूरी तरह से परिचित हैं और आने वाले समय में विकास के मामले में यह हलका नम्बर वन होगा। सांसद ने लोगों को विश्वास दिलाया कि संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को वे लोकसभा में प्रमुखता से उठाएंगे तथा उन्हें हल करवाएंगे। उन्होंने कहा कि कालांवाली में जल्द ही 4 करोड़ की लागत से मॉडल स्कूल का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा के ज्ञान के साथ-साथ कम्पयूटर शिक्षा भी दी जाएगी। कालांवाली निवासियों की ओर से सांसद तंवर को एक सामूहिक मांग पत्र भी सौंपा गया। इस मांग पत्र में कालांवाली में लड़के व लड़कियों के लिए कॉलेज खोलना, मंडी को सब डिविजन बनाना, पीएचसी में स्टाफ की व्यवस्था करना, अमृतसर-जयपुर एक्सप्रैस का कालांवाली में ठहराव करने की मांग की गई, जिस पर सांसद तंवर ने इन मांगों जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमप्रकाश केहरवाला, ओमप्रकाश दानेवालिया, सुरेन्द्र दलाल, जगसीर मिठड़ी, कुलदीप गदराना, दीवान चन्द गोयल, दर्शन सिंगला, संजय दानेवालिया, जसवंत बराड़, केशव गोयल, नेकचन्द, स. विक्रमजीत सिंह एडवोकेट, सुरेश सिंगला, मंगत नागर, भवानी सिंह, अशोक टोनी, जगजीत कुरगांवाली, तेजभान पटवारी, हरदास रिंकू, तिलकराज चन्देल, राजकुमार बजाज, मलकीत सिंह सरंपच जंडवाला,जगजीत कुरंगावालीसहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 8 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें