डबवाली- स्थानीय डबवाली जनसहारा सेवा संस्था द्वारा गुरूपूर्व के उपलक्ष में एक और ऐम्बूलैंस वैन बुक करवाई गई। संस्था के प्रधान आरके नीना ने बताया कि डबवाली के लिए यह ऐम्बूलैंस एसी होगी और इसमें मरीजों के लिए प्राथमिक उपचार की सुविधा भी दी जाऐगी। श्री नीना ने बताया कि आज स्थानीय शक्ति मोटर्स सेल्जमैन को नकद राशि देकर ऐम्बूलैंस बुक करवाई गई है और यह तकरीबन एक सप्ताह में ऐम्बूलैंस शहरवासियों की सेवा में उपलब्ध कर दी जाऐगी। इस अवसर पर संस्था के सदस्य चौधरी गुलाब सिंह, विनोद कुमार सोनू, जगतार सिंह काला जापानी, हेम राज गोयल, गुरविन्द्र सिंह, बलजिन्द्र सिंह व लाला डेंटर उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 20 नवंबर 2010
डबवाली जनसहारा सेवा संस्था द्वारा गुरूपूर्व के उपलक्ष में एक और ऐम्बूलैंस वैन बुक करवाई
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें