रानियां-रानियां के हिम्मतपुरा मोहल्ला में एक पिता द्वारा अपने बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक युवक की मां की शिकायत पर पिता व दो अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में हिम्मतपुरा मोहल्ला निवासी बलजीत कौर ने बताया कि उसका लड़का गुरजंट सिंह था जिसकी बीती रात उसके पति बाज सिंह व दो अन्य मोहन सिंह व तथा सोनू ने गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात का किसी को पता न चले, इसके लिए रात को ही शव का दाह संस्कार किया तथा अधजले शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया। जब उसे इस बात का पता चला तो उसने पति व अन्य की तलाश की मगर उनका कोई पता नहीं चला। महिला का आरोप है कि उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे। इस बात का गुरजंट को पता चल गया था। इसी कारण पति व दो अन्य ने मिलकर गुरजंट को मौत के घाट उतारा है। उधर रानियां पुलिस का कहना है कि बलजीत कौर की शिकायत पर उसके पति बाज सिंह, मोहन सिंह व सोनू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उनकी तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें