सिरसा-आज गुरूनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर आज एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव शन्टी ग्रोवर ने बताया कि यह शोभा यात्रा शहर के भिन्न-भिन्न बाजारों से होती हुई जाएगी तथा सायं 7 बजे 'गुरूद्वारा चिल्ला साहबÓ में इसका समापन समारोह होगा। इस शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न बाजारों में जगह-जगह साध-संगत द्वारा भव्य स्वागत किया गया और जगह-जगह पर चाय व खाने-पीने की वस्तुओं के लंगर लगाये गए। इस शोभा यात्रा में 'गुरू ग्रन्थ साहिबÓ जी की बहुत अद्भुत तरीके से सजाया गया जिसकी अगुवाई पांच प्यारे कर रहे थे तथा शोभा यात्रा के आगे सांध-संगत द्वारा झाडू निकालकर सफाई की जा रही थी। इस अवसर पर सभी साध-संगत सतनाम वाहेगुरू का जाप कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में कल रविवार को 'गुरूद्वारा चिल्ला साहिबÓ में धार्मिक समागन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी शहरवासियों से आभार जताते हुए कहा कि सभी शहरवासी गुरूद्वारा में पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त कर करें।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 20 नवंबर 2010
गुरूनानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर आज शोभा यात्रा का आयोजन
लेबल:
सिरसा समाचार,
dabwali news,
sirsa news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें