मंडी आदमपुर- काकड़ मार्केट स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में शुक्रवार सुबह नकली सोने की ईंट बेचने आए एक बेलदार को दुकानदार द्वारा पकड़ा गया। दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। श्री गणेश आभूषण भंडार के मालिक मनीराम सोनी ने बताया कि गांव बगला में वाटर वक्र्स में बेलदार के पद पर कार्यरत यूपी निवासी राजकुमार उर्फ राजू सुबह करीब साढ़े 9 बजे उनकी दुकान पर आया और एक सोने की ईंट बेचने की बात कही। दुकानदार द्वारा पूछने पर उसने बताया कि उन्होंने जमीन का सौदा किया है और उसके लिए मुझे पैसों की आवश्यकता है और इसीलिए मैं अपने पूर्वजों का सोना बेच रहा हूं। ज्वैलर्स मालिक मनीराम ने ईंट से टुकड़ा काटकर उसकी जांच की तो वह पीतल निकला। इस ईंट का वजन 82० ग्राम है और अगर यह सोने की होती तो इसकी कुल कीमत करीब 16 लाख 4० हजार रुपए होती। दुकानदार ने सख्ती से राजकुमार से ईंट के बारे में पूछा तो पहले तो उसने इस ईंट को अपनी पुश्तैनी ईंट बताया लेकिन बाद में उसकी धुनाई करने पर उसने सारे राज उगलते हुए कहा कि उसको यह ईंट किसी ने दी है और उस व्यक्ति को वह सायं 4 बजे तक उनके पास ले आएगा। दुकान मालिक ने राजकुमार से बेलदार होने का पहचान-पत्र व वोटर कार्ड की फोटो प्रति अपने पास रख ली तथा ईंट पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए। सायं 6 बजे तक भी जब कोई नहीं आया तो दुकान मालिक ने जिला पुलिस अधीक्षक को फोन पर सारी सूचना दी। बाद में दुकानदार ने आदमपुर थाना पहुंचकर स्थानीय पुलिस को सारे मामले से अवगत करवाया। पुलिस ने जब गांव बगला में छापा मारा तो वह वहां से नदारद मिला।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 20 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें