सिरसा-'द सिरसा स्कूल' के जूनियर विंग में इंटर हाऊस इंग्लिश प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के रूप में नरेन्द्र ग्रोवर, 'अभिनय पुंज' नाट्यशाला के कलाकार कमल गगवानी एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व प्रधान विनय कुमार विशेष रूप से आमंत्रित थे। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने बहुत खुबसूरती से नाटको का मंचन किया जिसकी निर्णायक मण्डल के जजों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के अन्तर्गत कुक्कु हाऊस ने 'लिटिल भीमÓ, किंगिफशर ने 'द वाईस जज', पैराकीट ने 'बीरबलज विट' एवं स्पैरो हाऊस ने 'द शू मेकर एन्ड द एल्वजÓ आदि नाटक प्रस्तुत किए। तदुपरान्त कुक्कु हाऊस को प्रथम एवं स्पैरो हाऊस को द्वितीय विजेता घोषित किया गया। इसके बाद एल.के.जी. एवं यू.के.जी. के विद्यार्थियों ने सोलो डांस का प्रस्तुतिकरण किया जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर तीनों जजों ने अपने अनमोल विचार एवं अनुभव विद्यार्थियों से बांटे। अंत में विद्यालय के प्राचार्य चाल्र्स स्टैनले ने निर्णायक मण्डल का धन्यवाद किया एवं विद्यार्थियों व अध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के आत्मविश्वास एवं भाषा शैली के लिए आवश्यक है।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 20 नवंबर 2010
'द सिरसा स्कूल' के जूनियर विंग में इंटर हाऊस इंग्लिश प्ले प्रतियोगिता का आयोजन
लेबल:
dabwali news,
sirsa news,
the sirsa school
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें