डबवाली(यंग फ्लेम)पुलिस ने ट्रांसफार्मरों व ट्रांसफार्मरों के बीच से तांबे की तार चोरी करने के 5 मामलों में वांछित एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गए उदघोषित अपराधी पम्मा सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी डूमवाली पंजाब के खिलाफ इस संबंध में थाना सदर डबवाली में 27 फरवरी 2010 को भादंसं की धारा 379 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था और आरोपी घटनास्थल से ही फरार चल रहा था। आरोपी को इस मामले में डबवाली अदालत द्वारा 12 नवम्बर 2010 को उदघोषित करार दिया गया था। इस घटना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिनमें से तीन लोगों नौनिहाल निवासी सकताखेड़ा, बेअंत ङ्क्षसह निवासी किलियांवाली तथा बलकरण सिंह निवासी गुडियागुलाबसिंह वाला पंजाब को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए उदघोषित अपराधी पम्मा ने बताया कि उसने अपनी पत्नी करमजीत कौर के साथ मिलकर सिरसा जिला के विभिन्न क्षेंत्रों डिँग, रोडी इत्यादि में ट्रांसफार्मरों की चोरी की करीब आठ वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा संपत्ति बरामद की जा सके ।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 27 जुलाई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें