डबवाली(यंग फ्लेम)पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के माध्यम से स्कूल, कॉलेज और विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षा बीच में ही छोड़ देने वाले युवाओं को ऑटो मोबाइल, हॉस्पीटेलिटी, एग्रीकल्चर व अन्य अलाइड सेवाओं में कुशल करने के लिए कांफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, ब्रिटिश कांसिल और सिटी एंड गिल्ड्स द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इस विषय पर आज उपायुक्त डा. यद्धबीर सिंह ख्यालिया की कांफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की कार्यकारी अधिकारी सिंथिया लोबो, ब्रिटिश काऊंसिल की पारूल गुप्ता, लंदन से आए मिस्टर एलीन तथा लंदन से ही आए सिटी एंड गिल्ड्स के प्रतिनिधि मिस्टर क्रिसिम्स व अन्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। विभिन्न व्यावसायिक कोर्सों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. ख्यालिया ने बताया कि ऑटो मोबाइल हॉस्पीटेलिटी और एग्रीकल्चर से जुड़े कार्यों का प्रशिक्षण देने की जिम्मेवारी सीआईआई और सिटी एंड गिल्ड्स को सौंपी गई है। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों और प्रशिक्षणर्थियों को अंग्रेजी भाषा में प्रशिक्षित करने की जिम्मेवारी ब्रिटिश काऊंसिल को सौंपी गई है। उपरोक्त कार्यक्रम पहले से शुरू पिछड़ा अनुदान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले सिरसा और सीतापुर (उत्तरप्रदेश) में शुरू किया गया है। सिरसा जिला में प्रशासन द्वारा तीनों ही कंपनियों से समझौता किया गया है।
डा. ख्यालिया ने बताया कि सीआईआई द्वारा शुरूआती दौर में ऑटो मोबाइल हॉस्पीटेलिटी और एग्रीकल्चर से संबंधित ट्रेडों में शिक्षा बीच में ही छोड़ चुके 600-600 बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ऑटो मोबाइल्स का प्रशिक्षण स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दिया जाएगा और हॉस्पीटेलिटी के प्रशिक्षण के लिए स्थानीय बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा जहां कोर्सों से संबंधित के प्रशिक्षकों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि से संबंधित अलाइट सेवाओं का प्रशिक्षण कृषि विभाग तथा संबंधित कृषि संस्थाओं से बातचीत करके शुरू किया जाएगा। इन प्रशिक्षणार्थियों को इंग्लिश स्पीकिंग का प्रशिक्षण ब्रिटिश काऊंसिल द्वारा दिया जाएगा, जिनकी अवधि तीन महीने की होगी और कोर्सों का प्रमाण-पत्र अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संस्था सिटी एंड गिल्ड्स लंदन संस्था द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण पाने के बाद विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों से प्लेसमेंट के लिए संपर्क साधा जाएगा ताकि प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार भी दिलाया जा सके। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 18 से 35 साल के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कांफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) की कार्यकारी अधिकारी सिंथिया लोबो ने बताया कि फिलहाल स्किल ट्रेनिंग सेंटर स्थानीय हिसार रोड पर शुरू किया गया है जिसमें 52 युवाओं का दाखिला भी हो चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस प्रशिक्षण के दौरान किसी भी व्यक्ति से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और प्रशिक्षण के लिए जिन भी उपकरणों की जरूरत होगी वे सभी कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने ऐसे सभी इच्छुक युवाओं से अपील की कि जो युवा किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ चुके हैं वे इस प्रकार के कोर्सों का लाभ उठाएं और शीघ्र दाखिला लें। दाखिले के लिए खैरपुर चौकी के सामने स्किल ट्रेनिंग सेंटर में व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ-साथ ऋजु सिन्हा कोर्डिनेटर के मोबाइल नं. 99964-35477, रूप ज्योति कोर्डिनेटर के 99964-46422 व अजीत सिंह मोबिलाइजर के मोबाइल नं. 98026-44023 पर संपर्क किया जा सकता है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 27 जुलाई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें