डबवाली (यंग फ्लेम)डेरा सच्चा सौदा सिरसा के संत गुरमीत सिंह की सीबीआई की विशेष अदालत में फिर से नियमित पेशी शुरू हो गई है। यह पेशी पत्रकार छत्रपति तथा डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड तथा साध्वी यौन शोषण प्रकरण में हो रही है। पेशी भुगतने के लिए डेरामुखी आज सुबह लगभग 8 बजे जिला अदालत परिसर में स्थापित विशेष वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में पहुंचे। पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में उक्त मामलों से संबंधित गवाहियां हुई तथा डेरामुखी लगभग पौने ग्यारह बजे वापस डेरा के लिए रवाना हुए। डेरा मुखी की पेशी को लेकर पुलिस ने पहले की तरह की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पूरे अदालत परिसर में पुलिस कर्मी तैनात थे। डेराप्रेमी भी सुरक्षा में लगे हुए थे तथा डेरा से लेकर जिला अदालत के रास्ते में दोनों ओर सुरक्षा के लिए खड़े हुए थे। बाबा की नियमित पेशी के दौरान आज भी डेरा श्रद्धालु बरनाला रोड स्थित पुलिस लाइन के बाहर एकत्रित थे। श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या अधिक थी। जब तक डेरामुखी पेशी भुगतकर वापस डेरा के लिए रवाना नहीं हुए, तब तक श्रद्धालु सड़क किनारे ही बैठे रहे। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले भी डेरामुखी की नियमित पेशी शुरू हुई थी। पेशी के दौरान उमडऩे वाले श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने में पुलिस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कई बार तो बरनाला रोड तक जाम हो गया था तथा श्रद्धालुओं ने नारेबाजी भी की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें