डबवाली (यंग फ्लेम) स्थानीय आर्य समाज के आर्य सभासदों की एक बैठक गत देर सायं आर्य समाज के प्रधान एस. के. दुआ की अध्यक्षता में डॉ. रामफल आर्य के आवास पर सम्पन्न हुई।
जिसमें आगामी 21 सितम्बर बुधवार से 25 सितम्बर रविवार को सम्पन्न होने जा रहे वेद प्रचार वार्षिक उत्सव के सम्बन्ध में गहनता से विचार - विमर्श किया गया। कार्यक्रम के प्रचार - प्रसार के लिए होर्डिंग्स, पेम्पलेट्स एवं निमन्त्रण पत्रों सहित स्थानीय समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करवाने पर निर्णय हुआ। तदोपरान्त गत वर्ष की भान्ति प्रात:कालीन पारिवारिक श्रृंखला हेतु भी परिवारों से सम्पर्क करने का निर्णय लिया गया। यह जानकारी देते हुए महामन्त्री सुदेश आर्य ने बताया कि उत्सव में आर्य जगत के प्रकाण्ड विद्वान विष्णु वेेेदार्थी तथा भजनोपदेशक कुलदीप आर्य व श्रीमती कविता आर्य बिजनौर से पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. एन. डी. वधवा, डॉ. रामफल आर्य, श्रीमती पनमेश्वरी देवी, अजयपाल आर्य, रवनीश गुप्ता, भारत मित्र छाबडा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 27 जुलाई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें